केंद्र सरकार स्कीम

पीएम सुकन्या समृद्धि योजना; अपनी बेटी को बनाएं लखपति, सिर्फ 250 मे

परिचय

अगर आपको भी बिटिया के पिता होने का सम्मान मिला है तो आप अपनी छोटी सी बचत के साथ बिटिया को एक सुरक्षित भविष्य प्रदान कर सकते है सुकन्या समृद्धि योजना के तहत, आप न्यूनतम राशि 250 रुपये और अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।यह खाता खुलवाने से आपको अपनी बेटी की पढ़ाई और आगे के खर्चे से काफी राहत मिलती हे

सुकन्या समृद्धि योजना

कहां खुलवाएं खाता?

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है.

इस योजना के तहत अकाउंट बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये जमा के साथ खोला जा सकता है.

देने होंगे ये डॉक्युमेंट

1. बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट जमा कराना होगा.

2.माता-पिता का पहचान पत्र, जैसे-पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट देना होगा।

सुकन्या समृद्धि योजना के कुछ नियम और शर्त:

1.खाता खोलने के दिन से 21 साल पूरे होने पर खाता मैच्योर हो जाता है

2. पहले सिर्फ दो बेटियों का ही खुलवाया जा सकता था खाता लेकिन अब तीन खाते भी आप खोल सकते हैं.

3.अब बेटी के नाम पर तीसरा खाता दूसरे जन्म के रूप में जुड़वां बालिकाओं का जन्‍म होने

4 अगर खाते में सालाना 250 रुपये जमा नहीं किए जाते हैं तो इसे डिफॉल्ट खाता मान लिया जाएगा

5 बेटी के 18 वर्ष का होने तक SSY खाता संभालने की अनुमति नहीं दी जाएगी

6 सरकार की तरफ से 100 प्रतिशत सुरक्षा गारंटी मिलती है

7 मैच्योरिटी के बाद भी जमा राशि पर तब तक वही ब्याज रकम मिलता रहेगा जब तक खाता बंद न कर दिया जाए

यह भी पढे—

PM Kisan Refund status check~इन किसानों को करना होगा पैसा वपास, देखे अपना नाम

PM Kisan KYC Update~ बिना EKYC करे नहीं आएगा पैसा, फोन से कर सकेंगे

ऐसे ऑनलाइन जानें बैलेंस

सुकन्या खाते में आपने अब तक कितना पैसा जमा किया है और आपको अब तक कितना फायदा हुआ है

इसके लिए आपको अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस से online banking का पासवर्ड लेना होगा।

योजना का लाभ

यह योजना आपको एकमुश्त लाखो रूपेय देगी जिसका उपयोग आप अपनी बेटी की सादी व उसकी phadyi  मे कर सकते हे

तो दोस्तो जल्दी से इस योजना के बारे मे अपने घरवालों ओर रिस्तेदारों को बताए जिसे से वो सभी इस योजना का लाभ ले  सके | एसी ओर योजनयो के लिए  sarkarikist.com। पर जरूर visit करे आशा हे आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई hogi । अधिक जानकारी के लिए हमे कमेंट जरूर करे

thanks

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button