PM Kisan KYC की तारीख बढ़ी, लेकिन अब वैसे नहीं होगी e-kyc, तो फिर कैसे होगी?
परिचय
Table of Contents
नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब, उम्मीद करते है आप सब ठीक होंगे, दोस्तों देश के करोड़ों किसान PM kisan samman nidhi yojna की 11 वी किस्त का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है. लेकिन सरकार ने जो इस योजना का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे थे उन्हे हटाने के लिए e-kyc का करवाना जरूरी कर दिया था जिसकी लास्ट डटए 31 मार्च 2022 थी लेकिन अब इस तारीख को 31 मई 2022 तक कर दिया गया है जोकी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है लेकिन अब कुछ अलग तरह से आपको pm kisan kyc करानी होगी जिसके लिए आपको इस पोस्ट मे अंत तक बने रहना है, आईए जानते है.
PM-kisan KYC Update?
दोस्तों हम आपको बता दे की प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई pm kisan samman nidhi yojna के तहत सभी किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपए की धनराशि 3 किस्तों मे प्राप्त होती है जिसकी 10 किस्त सभी भारतवासियों को मिल चुकी है. लेकिन सरकार ने इस योजना में सभी किसानों का पीएम किसान e-KYC Update करना अनिवार्य कर दिया था जिसको लेकर सभी किसान अपनी अपनी kyc कराने में जुटे हुए थे और इसमें किसानों को बहुत सारी तकलीफों का सामना भी करना पड़ रहा था.
PM Kisan की आधिकारिक वेबसाईट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अब सभी किसान भाई अपना e-KYC 31 मई 2022 तक करवा सकते हैं जो कि अभी तक 31 मार्च 2022 की थी. लेकिन अब इसमे एक बदलाव किया गया है और यह किसानों के लिए राहत और मुसीबत दोनों की बात है, क्युकी पहले आप pm kisan की आधिकारिक वेबसाईट पर जा करके अपनी e-kyc कर सकते थे जोकी अब नहीं कर सकते है. अब सरकार ने किसानों की आसानी के लिए इस ऑप्शन को हटा दिया है, तो अब आप कैसे पीएम किसान kyc करेंगे आई जानते है.
e-kyc करना क्यूँ है जरूरी?
दोस्तों हम आपको बता दे की यदि आप pm kisan yojna का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको e-kyc करना अनिवार्य है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्युकी सरकार इस योजना मे चल रही धोखादड़ी से बचना चाहते है. कुछ किसान गलत तरीके से इस योजना का लाभ उठा रहे है जोकी सरा सर गलत है इसलिए e-kyc करना अनिवार्य कर दिया गया है।
PM kisan KYC kaise kare in hindi?
दोस्तों हम आपको बता दे की e-kyc करने का जो पहला तरीका था उसमे बदलाव कर दिया गया है. पहले आप pm kisan की आधिकारिक वेबसाईट पर जा करके e-kyc कर सकते थे, लेकिन एक साथ इस वेबसाईट पर इतने लोगो का जाना जोकी website के लिए हानिकारक या बंद होने का साधन बन सकता था. इसलिए इस ऑप्शन को अब इस वेबसाईट से हटा दिया गया है.
यदि अब आप e-kyc करवाना चाहते है तो आपको अपने किसी नजदीकी CSC center याने की जन सेवा केंद्र पर जाना होगा अब वही से आपका e-kyc update हो पाएगा.
यह भी पढे—
श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे~श्रम कार्ड ₹1000 की पहली किस्त ऐसे चेक करें?
PM Kisan KYC Update~ बिना EKYC करे नहीं आएगा पैसा, फोन से कर सकेंगे
PM Kisan Refund status check~इन किसानों को करना होगा पैसा वपास, देखे अपना नाम
कुछ जरूरी बाते आपके साथ?
जैसा की दोस्तों हमने आपको इस लेख मे बताया है की किस तरह से अब आप अपना पीएम किसान kyc update कर सकते है. आशा करते है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और ऐसी ही योजनाओ से जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले जानने के लिए आते रहिएगा.