Shram Card eKYC: श्रम कार्ड KYC Update जरूर करे वरना नहीं मिलेगा कोई लाभ
परिचय
Table of Contents
नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब, उम्मीद करता हूँ आप सभी ठीक ही होंगे. दोस्तों यदि आप भी “ श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना” का हिस्सा है तो आपने Shram card eKYC के बारे मे जरूर से सुन होगा. हम आपको बता देना चाहते है की यदि आप “ श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना” का हिस्सा है तो आपको eKYC जरूर से अपडेट करानी होगी अन्यथा आपको इस योजना का कोई भी लाभ प्राप्त नहीं होगा. तो यदि आप shram card eKYC update करना चाहते है तो उसके लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.
Shram Card eKYC Update क्या है?
यदि दोस्तों आप नहीं जानते है की shram card eKYC update क्या है तो हम आपको बता दे की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई“ श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना” का लाभ श्रमिकों को दिया जा रहा है इस योजना में श्रमिकों को ₹500 की 4 किस्तें दी जाएंगी जिसकी शुरुआत कर दी गई है इस योजना की पहली किस्त 5 जनवरी 2022 को श्रमिकों के अकाउंट में भेज दी गई थी लेकिन बहुत सारे श्रमिकों को इस योजना का कोई भी लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है, ऐसा इसलिए हुआ क्यूंकी कुछ किसानों ने अपनी श्रम कार्ड ekyc अपडेट नहीं कराई है. इसलिए हम आपको बताएंगे कैसे आप shram card ekyc update कर सकते है, लेकिन उससे पहले हम आपको श्रम कार्ड के बारे मे कुछ ओर ज्यादा जानकारी देना चाहते है जोकी आपके बहुत ज्यादा काम आएगी.
Shram Card eKYC करने से क्या होगा?
यदि आप यह जानना चाहते है की Shram Card eKYC करने से क्या होगा? तो हम आपको बता दे की श्रम कार्ड ekyc करने के बहुत से लाभ है जैसेकी-
1- श्रम कार्ड ekyc अपडेट करने से आपका रुका हुआ पैसा वापस आ जाएगा।
2- श्रम कार्ड ekyc अपडेट करके आप अपने श्रम कार्ड मे सुधार कर सकते है।
3- श्रम कार्ड ekyc अपडेट करने से आपका आधार सत्यापन हो जाएगा।
4- जिससे भविष्य मे मिलने वाली सभी योजनाओ का लाभ आपको मिलता रहेगा।
श्रम कार्ड ekyc करने के लिए जरूरी कागजात?
1- श्रमिक का आधार कार्ड
2- मोबाईल नंबर
3- आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर क्युकी इस पर एक otp आएगा।
श्रम कार्ड eKYC अपडेट करने के लाभ?
यदि दोस्तों बात करे श्रम कार्ड ekyc update करने से होने वाले लाभों की तो हम आपको बता दे की Shramik card yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आप को eKYC करना होगा ताकि आपको इस योजना में सभी लाभ मिलते रहे जैसे 60 वर्ष की उम्र के बाद ₹3000 प्रति माह पेंशन, दुर्घटना होने पर ₹200000 की आर्थिक सहायता तथा विकलांग स्थिति में ₹100000 की सहायता इसी के साथ रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते रहेंगे. तो कुछ इस तरह की भी लाभ आपको इस योजना से मिलेंगे यदि आप श्रम कार्ड ekyc अपडेट करते है तो.
Shram Card eKYC update kaise kare?
1- सबसे पहले आपको श्रम कार्ड की आधिकारिक वेबसाईट eshram.gov.in पर जाना होगा।
2- यहाँ पर आपको राइट साइड मे कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, नीचे देखे।
3- दिए गए Update के बटन पर क्लिक करे।
4- अब आपके सामने एक फॉर्म भरने को आएगा कुछ इस तरह से।
5- यहाँ आपको यह सभी डिटेल्स सही से भरनी है।
6- इसके बाद आपका श्रम कार्ड ekyc update हो जाएगा।
यह भी पढे—
श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे~श्रम कार्ड ₹1000 की पहली किस्त ऐसे चेक करें?
PM Kisan KYC Update~ बिना EKYC करे नहीं आएगा पैसा, फोन से कर सकेंगे
PM Kisan Refund status check~इन किसानों को करना होगा पैसा वपास, देखे अपना नाम
कुछ आपसी बाते?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से ही आप अपने श्रम कार्ड पर ekyc update कर सकते है जो आपको जरूर से ही करना होगा. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अब आप श्रम कार्ड ekyc कैसे करे यह भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और ऐसी ही योजनाओ से जुड़ी सभी खबरे सबसे पहले जानने के लिए आते रहिएगा.