काम-काज

Jan Seva Kendra Kaise kholen 2022: CSC Centre Online Registration

परिचय

नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब, उम्मीद करते है आप सभी बड़िया होंगे. दोस्तों आज हम आपको इस लेख मे बताने वाले है की Jan Seva Kendra Kaise kholen 2022 या फिर CSC Centre Online Registration kaise kare. यदि दोस्तों आप भी CSC center याने की jan seva kendra kholna चाहते है तो आप सही जगह पर है आज हम आपको CSC center से जुड़ी सभी जानकारी बड़े ही विस्तार मे देने वाले है, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस लेख मे, चलिए शुरू करते है.

(CSC center) जन सेवा केंद्र क्या है?

यदि आप भी जानना चाहते है की csc center याने की जन सेवा केंद्र क्या है तो हम आपको बता दे की CSC का Full Form Common service center होता है. जन सेवा केंद्र मे भारत सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओ की जानकारी और उसके आवेदन की प्रक्रिया की जाती है. यहाँ पर वह सभी सरकारी कार्य तथा फार्म आप प्राप्त कर सकते हैं जो आपकी आम जिंदगी में काम आते हैं जैसे कि Ration CardPensionBank Account,  Birth CertificateDeath SertificateInsurance, इत्यादि।

सरकार ने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र मे हर 5 किलोमीटर पर एक जन सेवा केंद्र स्थापित किया है जिससे आम लोगों तक सरकारी सुविधाएं आसानी से पहुंच सकें, यहां पर आप कई प्रकार के कागजात के फार्म भर सकते हैं।

Jan seva kendra kholne के लिए क्या आवश्यक है?

यदि आप जन सेवा केंद्र या common service center खोलना चाहते है. तो उसके लिए आपको क्या आवश्यक है यह आपको नीचे डिटेल्स मे बताया गया है देखिए. 

1- जहाँ पर आप जन सेवा केंद्र खोलन चाहते है तो आपका उस जगह का स्थाई निवासी होना जरूरी है।

2- Common Service Center खोलने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

3- केंद्र खोलने के लिए आज की योग्यता कम से कम ( 10th + 12th )  होनी चाहिए।

4- आपकी योग्यता इससे ज्यादा भी होगी तोभी बहुत अच्छा रहेगा।

5- आपको आपकी स्थानीय भाषा को अच्छे से पढ़ने ओर लिखने की समझ होनी जरूरी है।

6- आपको English( अंग्रेजी) भाषा का भी ज्ञान होना बेहद जरूरी है।

7- जन सेवा केंद्र के लिए आपको Computer का अच्छा खासा ज्ञान होना जरूरी है, जभी आप CSC center या जन सेवा केंद्र के लिए योग्य माने जाएंगे।

जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

1- आपके पास 100-150  वर्ग मीटर का एक कमरा होना चाहिए।

2- आपके पास खुद के 2 Computer होना आवश्यक है।

3- आपके पास Battery Backup की व्यवस्था भी होनी चाहिए या फिर Portable Generetor  का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

4- दो Printer  होने चाहिए।

5- कैमरा ( Camera )

6- इंटरनेट ( Internet )

7- Biometric उपकरण Banking  सेवाओं के लिए

CSC Centre Online Registration Fees ?

यदि दोस्तों आप CSC centre online registration fees जानना चाहते है तो हम आपको बता दे की जन सेवा केंद्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपसे कोई भी पैसा नहीं लिया जाता है. जन सेवा केंद्र मे जो लागत आती है वह बताए गए उपकरण और दस्तावेजों मे आती है।

जन सेवा केंद्र( CSC center) से पैसे कैसे कमाए?

जैसा की दोस्तों हम आपको बता चुके है की जन सेवा केंद्र को कुछ सरकारी काम काजो के लिए स्थापित किया जाता है. यहां पर लोग अपना PAN CardVoter id CardAadhaar CardPassportRation CardDTH RechargeBill PayMoney Transfer, इत्यादि बहुत सारे कार्य किए जाते हैं. आपको बता से की साथ ही इन केंद्रों पर सरकारी नौकरी या सरकारी कागजात जैसे Goverment Job Form ApplyGoverment Certificate ApplyGovernment Scheme ApplyPension Srvices,  इत्यादि कार्य को पूरा करके अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है.

Jan seva kendra kaise kholen 2022 ?

अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की CSC Center यानेकी Jan seva kendra मे क्या-क्या कार्य होते है और कैसे आप जन सेवा केंद्र से पैसे कमा सकते है. चलिए अब जानते है Jan seva kendra( CSC center) kaise kholen 2022, तो यदि आप भी जन सेवा केंद्र ऑनलाइन रेजिस्ट्रैशन करना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा, चलिए जानते है.

1- CSC Registration करने के लिए आपको CSC website पर जाना होगा।

2- इस वेबसाईट पर आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके यही से सीधा जा सकते है।

   CSC Website— Click Here

3- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ ऐसे पेज ओपन होगा, देखिए।

jan seva kendra online registration kaise kare

4- यहाँ पर आपको VLE registration पर क्लिक करना है, करे।

5- अब आपको यहाँ अपना आधार नंबर और captcha डालकर सबमिट कर देना है।

6- अब आपके सामने i Have State that i have…  लिखा हुआ आएगा जिस पर आपको  टिक मार्क  करना है।

7- अब आप को Generate OTP  पर क्लिक करना है आपके Aadhaar  से Registerd Mobile Number  पर एक OTP  जाएगा।

8- ओटीपी को OTP Box  मैं लिखने के बाद Validate OTP  पर क्लिक करने से आपका Aadhaar Verify  हो जाएगा।

9- आधार वेरीफाई होने के बाद आपके सामने एक Kiosk Form  आएगा उसे भरना होगा।

कियोस्क फार्म (Kiosk Form) ऐसे भरे?

10- इस फार्म में आपको अपने CSC Center  का नाम तथा पूरी जानकारी भर कर Continue  पर क्लिक करना होगा।

11-आपको आपके Bank Account  की जानकारी भरनी है।

12- अपने PAN Card  की जानकारी के साथ उसकी सॉफ्ट कॉपी को अपलोड करना होगा ।

13-आपको अपने CSC Center  के बाहर की  और CSC Center  के अंदर की एक फोटो अपलोड करनी होगी।

14- अपने CSC  Center की लोकेशन की जानकारी अपलोड करनी होगी।

15- अब आप को Continue  के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

भूमिकारूप व्यवस्था ( Infrastructure )

यहाँ पर आपको अपने CSC center की जगह और कुछ उपकरणों से जुड़ी कुछ जानकारी देनी होगी, जिन्हे नीचे देखिए.

16-  इस पेज में आपको अपने CSC Center  के सभी उपकरण सामग्री जैसे Computer, Printer, Camera, Internet, की जानकारी अपलोड करनी है।

17- आपको लगता है कि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है तो आपको Agree and Submit  विकल्प के ऊपर क्लिक करना है।

18- इस प्रकार आपका CSC Registration  प्रक्रिया पूरी हो जाती है। इसके पश्चात आपको लगभग 45 दिन के अंदर Digi Mail  की तरफ से एक Email  प्राप्त होगा जिसमें आपको CSC id CSC Password  मिल जाएगा।

19-अब आप अपना Jan Seva Kendra ( CSC Center )  चालू कर सकते हैं और अपना काम शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढे—-

PM Kisan KYC Update~ बिना EKYC करे नहीं आएगा पैसा, फोन से कर सकेंगे

PM Kisan Refund status check~इन किसानों को करना होगा पैसा वपास, देखे अपना नाम

कुछ आपसी बाते?

यदि दोस्तों आप भी CSC center खोलकर पैसा कमाना चाहते है तो जन सेवा केंद्र से जुड़ी सभी तरह की जानकारी हमने आपको इस लेख मे दी है. आशा करते है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और आप हमारे द्वारा बताई गई इस जानकारी से संतुष्ट होंगे यदि नहीं तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है. और ऐसी ही अच्छी-अच्छी जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा,

धन्यवाद:-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button