Agneepath Yojana 0nline apply Form 2022:
परिचय:-
Table of Contents
Agneepath Yojana 0nline apply Form 2022: सरकार ने 14 जून 2022 को लिया एक बड़ी महत्वाकांक्षी योजना Agnipath Scheme Indian Army Agniveer recruitment लॉन्च की। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अब भारतीय युवाओं को सशस्त्र बलों में सेवा करने के लिए एक आकर्षक सेना भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ (Agnipath) को मंजूरी दी है मंजूरी इस में एक प्रकार की मिलेटरी ट्रेनिंग होगी हालांकि अन्य देशों की तरह अनिवार्य नहीं है कोई भी युवक अपनी मर्जी से आवेदन कर सकते हैं।
हमारे देश के श्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ भर्ती योजना को सुरु किया है और जब Agneepath Yojana को लोंच किया तब बताया था की यह योजना देश के लिए क्रांतिकारी को सुधार करने वाला कदम है। इसमें अग्निवीर (Agniveer) इस योजना से युवाओं को कम उम्र में मजबूत के साथ-साथ स्वरोजगार के काबिल भी बनाएगी सरकार । इस ट्रेनिंग में युवाओं को एक अच्छा वेतन भी सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।
Agnipath Yojana सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर पुरे देशभर में विवाद चल रहा है जिसको देखने के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किया बड़े ऐलान अब अग्निपथ योजना से केंद्रीय पुलिस फोर्स और असम राइफल्स की भर्ती में अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने का सरकार ने किया वादा की है. इसके साथ ही सरकार ने आयु को बड़ा कर 4 वर्ष कर दिया है जोकि पहले सिर्फ 18 वर्ष थी ओर इसके सात ही सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए अग्निवीरों के पहले बैच को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट भी सरकार देगी
Agneepath recruitment 2022 Objective
Indian Army Agneepath Yojana के अंतर्गत रक्षा मंत्रालय ने हमारे देश के नौजवान युवक उम्मीदवारों को वायु सेना, थल सेना और भारतीय नेवी के अंतर्गत अग्निवीर पदों पर भर्ती कर देश की सेवा का मोका दिया जायेगा साथ ही इससे बेरोजगारी भी बहुत कम् हो जाएगी इस योजना के कुछ नियम इस प्रकार हैं:
1- युवा की सशस्त्र सकती को के लिए ताकि वे जोखिम लेने में कोई डर भा इस लिए उनकी क्षमता में वृद्धि के साथ हर समय अपनी लड़ाई में सर्वश्रेष्ठ हों।
2- देश की हर एक तकनीकी संस्थानों का लाभ उठाते हुए उन्नत तकनीकी सीमाओं के साथ उभरती हुई आधुनिक तकनीकों का प्रभावी ढंग से दोहन, अपनाने और उपयोग करने के लिए समाज से युवा प्रतिभाओं को आकर्षित करना ही इस योजना का ल्क्स्य है ।
3- उन युवाओं को भी इंडियन आर्मी का यह अवसर प्रदान करना जो थोड़े समय के लिए वर्दी में राष्ट्र की सेवा करने के बहुत ही इच्छुक हैं।
4- युवाओं में सशस्त्र बलों के लोकाचार, साहस, सौहार्द, प्रतिबद्धता और टीम वर्क को आत्मसात करना।
5- अनुशासन, गतिशीलता, प्रेरणा और कार्य-कौशल जैसी योग्यताएं और गुण प्रदान करना ताकि युवा एक संपत्ति बने रहें।
यह भी पढ़े ……
Free Silai Machine Yojana 2022: ऐसे करे सभी महिलाये अपना रेजिस्ट्रैशन
Agneepath Yojana 0nline apply Form 2022:अग्नेपथ पंजीकरण कैसे करे
दोस्तों अपको जादा कुछ नही करना है Agneepath Yojana 0nline apply Form का पंजीकरण करने के लिए बहुत हे आसन तरीका है अपको करना क्या है आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट mod.gov.in पर जाकर आप अपना पंजीकरण कर सकते है आशा करता हु अपको हमारी यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी तो like एंड comment जरू कर के बताए जय हिन्द जय भारत