E Shram card ka paisa check 2022 : सभी कार्ड धारको के खाते मे आ गया है ई श्रम का पैसा
परिचय :
Table of Contents
नमस्कार दोस्तो, तो कैसे हे आप सब आशा करते है आप सब ठीक ही होंगे, तो आज हम आपको बताने वाले हे की E Shram card ka paisa kaise check kare या shram card ka paisa kaise check kare आपको, आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंटरनेट पर सबसे ज्यादा search किया जा रहा की E shram card ka paisa kaise check kre तो आज हम आपके लिए लेकर आए है की shram card ka paisa kaise check kare.
तो आइये श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे ये बताने से पहले हम आपको E shram card के बारे मे कुछ ओर जानकारी देंगे जैसे की श्रम कार्ड क्या हे कैसे आवेदन करे।
श्रम कार्ड क्या है :
भारत मे सरकार के द्वारा बहुत सी योजनाए चलायी जा रही हे जिससे गरीब लोग लाभांतित हो रहे हे ऐसी ही एक योजना 26 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा E shram card या Shram card के रूप मे चलाई गयी है जिसके माध्यम से गरीब लोगो को रोजगार के नए अवसर व अन्य सुविधाओ का लाभ मिल सके। योजना शुरू होने से लेकर अब तक लाखो E SHRAM CARD बन चुके हे जिससे बहुत से गरीब लोग लभ प्राप्त कर रहे है।
अगर आपने अभी तक अपना श्रम कार्ड नही बनवाया है तो आज हम आपको online ओर offline दोनों तरीको से बताएँगे तो आइये सबसे पहले online आवेदन के बारे मे जान लेते है ।
Online आवेदन करने का तरीका :
1-सबसे पहले आपको ई–श्रम पोर्टल की अधिकर्त वैबसाइट https://eshram.gov.in./home पर जाना होगा ।
2-अब आपके सामने जो होम पेज खुला होगा उसमे register on e-shram के option पर क्लिक करे।
3-अब आप यहाँ अपना वो फोन नंबर डाले जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो।
4-अब उसके नीचे दिये गए captha वाले बॉक्स मे उसके सामने लिखा हुआ captha code डाले ।
5-उसके बाद नीचे दिये गए option मे आपको बताना होगा की आप EPFO या ESIC मे registerd तो नही हे ।
6-इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उस OTP को दर्ज करे ओर वेरिफाय करे ।
7-OTP वेरिफाय होने के बाद आपके सामने ई श्रम का फॉर्म खुल जाएगा इसमे आप सावधानी से अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन भरनी होगी उसके बाद आपका एड्रैस, बैंक की खाता संख्या , आदि जानकारी डाल दे ।
8-उसके बाद फॉर्म को self declaration करे ओर अब आप अपना श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।
Offline आवेदन करने का तरीका :
Offline आवेदन करने के लिए आप अपने दस्तावेज़ लेकर किसी भी नजदीकी CSC सेंटर जाकर आवेदन कर सकते है ।
ई श्रम कार्ड पैसा चेक करने की पूरी जानकारी :
( e shram card payment check – full details )
इस योजना के अनुसार सभी गरीब व्यक्तियों को 1 कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड मे उनकी सम्पूर्ण जानकारी होती हे जिससे सरकार द्वारा उन्हे सहायता राशि दी जाती है साथ ही जो कार्ड धारक 60 वर्ष की आयु से अधिक आयु के हो जाते है उन्हे पेंशन के रूप मे 3000 रुपए प्रतिमाह व दुर्घटना बीमा पर 200000 तक की राशि प्रदान की जाती है
कोन कर सकता है आवेदन :
E shram card या shram card के आवेदन के लिए कुछ खास चीजों का ध्यान रखना पड़ता है उसी के आधार पर गरीबो को सहायता प्रदान की जाती है ।
1-आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
2-आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच मे होनी चाहिए।
3-आवेदन कर्ता की वार्षिक आय 30000 से कम होनी चाहिए 30000 से अधिक वार्षिक आय वाला व्यक्ति इसके लिए आवेदन नही कर सकता है ।
4-आवेदन करने वाला पिछड़े वर्ग का मजदूर या छात्र होना चाहिए अन्य व्यक्ति इस योजना का लाभ नही ले सकते है।
आवेदन करने के लिए दस्तावेज़ :
E Shram card के आवेदन के लिए कुछ दस्तावेज़ की जरूरत होती है। जिनके आधार पर आप Shram card के लिए आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है ।
1-आधार कार्ड
2-बैंक खाते की पासबूक
3-पासपोर्ट साइज़ फोटो
4-पता
5-आय प्रमाण पत्र
6-जाती प्रमाण पत्र
7-निवास प्रमाण पत्र
श्रम कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे :
1-सबसे पहले आप e shram card की वैबसाइट www.eshram.gov.in पर जाए।
2-आधिकारिक वेबसाइट पर खाता स्थिति के विकल्प को चुने या उस पर क्लिक करे।
3-अब आपको एक नया पेज दिखाई दे रहा होगा उसमे अपना आधार कार्ड नंबर या श्रम कार्ड का नंबर डाले ओर सबमिट के बटन पर क्लिक करे।
4-सबमिट करने के बाद आपको अपने खाते की जानकारी मिल जाएगी अब आप अपने खाते की स्थिति चेक कर सकते है ओर आप यहाँ दिये गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड भी कर सकते है ।
आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी । अगर आपका ई श्रम कार्ड को लेकर कोई प्रश्न है तो आप हमे कमेंट करके पुछ सकते है हम आपके प्रश्न का तुरंत उत्तर देंगे।