How To Check E Shram Card Payment Online 2022 : आ गयी है लिस्ट देखे अपना नाम?
परिचय :
Table of Contents
नमस्कार दोस्तो । तों कैसे है आप सब . एक बार फिर से बहुत बहुत स्वागत है आपका हमारी नयी पोस्ट How To Check E Shram Card Payment Online 2022 मे जिसमे आप जानेंगे की आपने जो श्रम कार्ड बनवाया था उसका आखिर करना क्या है कहा है आपका पैसा तो देखे आ गयी है लिस्ट देखे अपना नाम। तो पढ़िये हमारी पोस्ट How To Check E Shram Card Payment Online 2022 ओर चेक कर ले की आपका नाम लिस्ट मे है भी या नही ?
How to check e shram card stauts online:
क्या हुआ दोस्तो कही आप भी तो इस बात से परेशान नही है. की मेरा ई श्रम कार्ड का पैसा अब तक क्यो नही आया आखिर कहाँ गया पैसा तो चिंता की कोई बात नही है आज हम आपको बताने वाले है. की आप 5 मिनट मे कैसे पता कर सकते है. अपने ई श्रम कार्ड के पैसे के बारे मे, आपको बता दे की ई श्रम कार्ड के अनुसार सभी कार्ड धारको को मिलेगा 2 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा , ओर हर महीने 3000 रु. की पेंशन व बहुत सी योजनाओ का लाभ मिलेगा इस ई श्रम कार्ड के धारको को ।
यह भी जाने —
UP Shadi Anudan Yojana Online Apply 2022 : उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022
हमारी पोस्ट को अंत तक पढ़िये क्यूकी पोस्ट के अंत मे आपको ई श्रम कार्ड का पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक वैबसाइट का लिंक प्रदान किया जाएगा ।
PFMS से ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे :
सभी ई श्रम कार्ड धारक जो अपना पेमेंट का स्टेटस चेक करना चाहते है. तो इन स्टेप को फॉलो करे ओर जाने अपने ई श्रम कार्ड का स्टेटस
1- ई श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा।
2- सीधा वैबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करे।
3- अब वैबसाइट खोलने के बाद Know your payments के विकल्प पर क्लिक करे ।
4- इसके बाद payment by Account Number वाला पेज खुलेगा उसमे आपको कुछ जानकारी देनी होगी जैसे Bank name , account number, captcha code ।
5- सारी जानकारी भरे ओर send otp on registerd mobile वाले विकल्प पर क्लिक करे ।
6- अब आपके मोबाइल पर otp आएगा उस otp को दर्ज करे अब आपको आपके पेमेंट की सारी जानकारी मिल जाएगी ।
UMANG app से ई श्रम कार्ड का पैसा कैसा चेक करे :
यह भी एक बहुत आसान सा तरीका है ई श्रम कार्ड का का पैसा चेक कर सकते है वो भी बहुत ही आसानी से , तो आइये आपको स्टेप बाय स्टेप बताते है।
1- सबसे पहले Play store से UMANG app को डाउनलोड करे ।
2- UMANG app को open करे ओर उसके search वाले विकल्प मे pfms search करे ।
3- अब आपके सामने know your payments का विकल्प आ रहा होगा उस पर क्लिक करे ।
4- अब आपको पेमेंट चेक करने के लिए कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे की-
- Bank account number
- Bank name
- mobile number
यह तीनों जानकारी भरने के बाद submit के बटन पर क्लिक करे ।
5- अब आपके सामने भरण पोषण भत्ते का payment status आ जाएगा , अब आप यहाँ अपने ई श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते है
यह भी पढे —
Phone se pf kaise check kare : पीएफ़ खाते की जानकारी चेक करे अपने फोन से
बैंक जाकर ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे :
यदि आप हमारे द्वारा बताए गए दोनों ऑनलाइन तरीको से अपना ई श्रम कार्ड का पैसा चेक नही कर पा रहे है तो इस स्थिति मे आप बैंक जाकर अपने ई श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते है ।
इसके लिए सबसे पहले अपने बैंक की पासबूक मे एंट्री कराये अगर ई श्रम कार्ड की कोई किस्त आपके बैंक खाते मे आई होगी तो वह एंट्री मे आ जाएगी । इसके अलावा आप बैंक अधिकारी से पूछ सकते है की मेरे खाते मे कोई ई श्रम कार्ड की किस्त आ गयी या नही।
इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद । आशा करते है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी ।
This is the right webpage for anyone who hopes to understand this topic. You realize so much its almost tough to argue with you (not that I actually will need toÖHaHa). You certainly put a brand new spin on a subject that has been discussed for many years. Excellent stuff, just wonderful!