PM मोदी योजना

UP Vridha Pension Yojana | ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

परिचय:-

Vridha Pension Yojana 2022:योगी सरकार ने वृद्ध/वृद्ध/बुजुर्गों के लिए एक नई योजना शुरू की है इस योजना का नाम विरधा पेंशन योजना 2022 है प्रदेश के वेसभी बुजुर्गों जो आर्थिक रूप से कमजोर है सरकार उनको हर महीने के हिसाब से कुछ धन राशी प्रदान करेगी,Vridha Pension Yojana की सहयता से आब किसे भी बुजुर्ग को किसी के भी सहारे की कोई भी जरूरत नही पड़ेगी Vridha Pension Yojana से करोडो बुजुर्गो को सीधा लाब्ग मिलेगा वृधा पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए सरकार ने अब ऑनलाइन सुवधा उपलब्द कराई है जेसा की पहले बहुत दिन तक सरकारी दफ्तरों के चाकर काटने पड़ते थे आब आप अपने घर पर ही अपने फ़ोन से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2022 – UP Vridha Pension Yojana

उत्तर प्रदेश के बुजर्गो के लिए योगी सरकार ने पेंशन योजना की शुरुआत की है इस योजना का नाम वृधा पेंशन योजना है  उत्तर प्रदेश की इस योजना ने बहुत सारे बुजुर्गो के जीवन को बहुत आसान बना दिया है। इतना आसान नहीं होता एक वृद्ध के लिए  अपनी ढलती उम्र में काम करना और बिना काम के उनके पास रोज़मर्रा के खर्चे के लिए पैसे नहीं आ पाते। कुछ लोग तो ऐसे भी है जो अपने वृद्ध माता पिता को खर्चे की वजह से ही उनको वृद्धाश्रम में छोड़ के आ जाते हैं।

UP Vridha Pension Yojana | ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

जिस उम्र में उनको अपने परिवार के साथ रहना चाहिए लोग उनको थोड़े से धन की वजह से ही अपने से दूर कर देते है। up वृधा पेंशन योजना के तहत योग्य नागरिक को हर 3रे महीने में 500 रूपये देती है और यर पेंशन रकम सीधे आवेदक के अकाउंट में आती है, जो भी बुजुर्ग vridha pension योजना का लाभ उठाना चाहते है उनको एक फ्रॉम भरना होगा जो की आप ऑनलाइन वेबसाइट से भी भर सकते है सरकार हर साल एक लिस्ट जरी करती है उस लिस्ट में उन सबके बुजुर्ग के नाम होते है जिनको वृधा पेंशन योजना  की और से पेंशन दी जाएगी,

vridha pension योजना के लिए योग्यता

1-UP Vridha Pension Yojana में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 60 साल या फिर इस से अधिक की होनी अनिवार्य है।

2-आवेदक का आधार कार्ड होना चाहिए।

3-आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए।

4-आवेदक के पास तहसीलदार द्वारा आय-प्रमाण पत्र होना चाहिए।

6-आवेदक बुजुर्ग नागरिक के पास बी0पी0एल0 सूची 2002 नं0 / एस0एस0सी नम्बर होना चाहिए। इसके आधार पर वह वृद्धा पेंशन योजना हेतु सरलता से आवेदन कर सकते है।

पेंशन भुगतान की प्रक्रिया

सरकार ने पेंशन भुगतान की प्रक्रिया को बहुत ही आसान कर दिया है। अब पेंशन की धनराशि पेंशन धारक के बैंक अकाउंट मे हर 3-3 महीने के बाद सीधे डाल दिया जाता है।

यह भी पढ़े……

विकलांग पेंशन योजना 2022 | Viklang Pension ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरे

जो भी बुजुर्ग Vridha Pension online up का आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं वह जल्द से जल्द आवेदन करें। योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जानने के लिए आप नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। आइये इन स्टेप्स के माध्यम से वृद्धा पेंशन योजना की अप्लाई प्रोसेस जानते हैं –

1-vridha pension 2022 योजना का आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in को अपने मोबाइलमें ओपन करनी होगी ।

2-जैसे ही पेज खुलता है “ऑनलाइन आवेदन करें” वाले लिंक पर अपको क्लिक करना है ।

3- अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा और उसमे अपको new entryfrom के  option पर क्लिक करना है

4- फिर आपके सामने एक फ्रॉम खुl जाएगा फिर अपको उससे बहुत ही आराम से भरना है जिस से कोई भी गलती न हो भरने के बाद save के option पर अपको क्लिक करना होगा,

5- save के option पर क्लिक करने के बाद आपके आवेदन का प्रोसिस पूरा हो जाता है

इस स्टेप को फॉलो कर के बहुत ही आसानी से आप वृधा पेंशन योजना के लिए apply कर सकते है दोस्तों अगर अपको यह पोइस्त पसंद आई हो तो आप हमे फॉलो भी कर सकते हैं

धन्यवाद

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button