PM Ujjwala Yojana 2022: फ्री में लेना चाहते है गैस कनेक्शन तो इस स्कीम के लिए करे आवेदन ,और जाने इसके लाभ
परिचय:-
Table of Contents
PM Ujjwala Yojana:नमस्कार दोस्तों सुवागत है आपका हमारी अज की पोस्ट में दोस्तों जेसा की आप जानते है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में सरकार सभी गरीब धारको को मुफ्त में गैस सिलेंडर दे रही है, इस योजना के तहत सरकार Apl और Bpl कार्ड धारको को फ्री में गैस सिलेंडर की सुविधा मिलती है इस योजना में मोदी सरकार ने आब तक के करोडो सिलेंडर महिलाओ को प्रदान कर दिए है,
इस योजना से जो गरीब लोग है जिन के घर में गैस कनेक्शन नही है उनको भी सरकार की और से फ्री मिलेगा गैस सिलेंडर तो आए चलते है और जानते है इस योजना की क्या पत्रता है और अगर इस योजना में आवेदन करते है तो क्या आपके दस्तावेज जरुरी होगे,
pradhanmantri Ujjwala Yojana :-
राज्ये सरकार ने देश के गरीब लोगो के लिउए बहुत सी तरह की योजनो को लेकर आती रहती है और और हमारे देश की सरकार यह भी सोचती है की कैसे हम अपने देश की गरीब वर्ग की महिलाओ की जिंदगी को अच्छा बना सकते है देश के सभी वर्ग में गैस सिलेंडर की सुवधा को पहुचने के लिए सरकार ने pm उज्ज्वला योजना का शुरू किया है जिश से सभी गरीब वर्ग में सिलेंडर को पहुचाया जा सके,इस योजना की सुरुआत 1 मई 2016 को हुई थी,
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है:-
उज्ज्वला योजना के तहत सरकार सभी गरीब रेखा के निचे और apl कार्ड धारको को मुफ्त में गैस सिलेंडर देती है इस योजना से मोदी सरकार ने अब तक करोडो महिलाओ को फ्री सिलेंडर प्रदान कर दिए है और अगर इस योजना में कोई भी महिला आवेदन करना चाहती है तो उसकी उम्र 18 साल होनी चाहिए क्यों की 18वर्ष से कम उम्र की महिला इस योजना में आवेदन नही कर सकती है,
पप्रधानमंत्री योजना कर लिए पात्रता:-
दोस्तों जो लोग गरीब रेखा से निचे अपने जीवन को व्यतित कर रहे है वे लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है उन लोगो के पास BPl राशन कार्ड होना जरुरी है,
1-अगर उनके पास BPL कार्ड नही है तो पहले उनको अपना bpl राशन कार्ड बनवाना होगा,
2-अगर कोई भी आवेदक पिछड़े वर्ग से आता है तो वो आवेदक इस योजना का लाभ उठा सकता है,
3-अगर किसी आवेदक महिला के नाम पर पहले कोई गैस कनेक्शन है तो वो महिला भी इस योजना का लाभ नही ले सकती इस लिए आवेदक के नाम से पहले कोई भी गैस कनेक्शन नही होना चाहिए,
4-आवेदक महिला की उम्र 18 साल होनी चाहिए,
5- आवेदक का बैंक अकाउंट होना भी जरुरी है,
pm ujjwala yojana में जरुरी दस्तावेज:-
1- आवेदक का आधार कार्ड
2- आवेदक महिला के ४म फोटो पासपोर्ट साइज़
3- आपका अपना मोबाइल नंबर
4- बैंक अकाउंट की पासबुक
5- आपका bpl राशन कार्ड
pradhanmantri ujjwala योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे:-
दोस्तों अगर आप pm उज्ज्वला योजना में आवेदन करना कहते है तो आप हमारे द्वरा बताए गए स्टाप को फॉलो कर के भी आप आसानी से आवेदन कर सकते है,
1-pm उज्जवल योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपको pmuy की आधिकारिक वेबसाइट पर www.pmuy.gov.in जाना होगा,
यह भी पढ़े ……..
Pm Kisan eKYC Update 2022 | पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करे
2-फिर आपको वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा,
3-अब अपको वह पर डाउनलोड फ्रॉम के option पर क्लिक करना होगा,
4-अब आपके सामने कुछ option आ जायेगा उनमे से अपको पीएम् उज्ज्वला योजना फ्रोमे के option पर क्लिक करना होगा
5-अप इस फ्रॉम को दोनों भाषा में डाउनलोड कर सकते है, हिंदी या English
6-अब आपको इसका एक प्रिंट निकलवाना है
7 फिर फ्रॉम में मागी गयी सभी जानकारी को भरना है और सभी दस्तावेज इसके सात जोड़ देना है
8- फिर अपको अपने नजदीकी LPG सेंटर के आधिकारी को जमा करा देना है
9- आपके सभी दस्तावेजो का सत्यपन होने के बाद अपको सरकार फ्री गैस सिलेंडर मिल जाएगा,
दोस्तों आशा करता हु आब आप pm ujjwala योजना में अपने आधार कार्ड की ekyc करना शिख गए होगे अगर अपको यह पोस्ट पसंद आई होगी तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी सेंड कर सकते है like भी कर सकते है