केंद्र सरकार स्कीम

मनरेगा योजना आवेदन फॉर्म 2022 | nrega application form apply

परिचय:-

मनरेगा योजना आवेदन फॉर्म 2022:नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आजकी हमारी नई पोस्ट  में दोस्तों जेसा की सभी जानते है की सरकार गरीबो के लिए बहुत सी योजनाओ को लेकर आती रहती है,भारत सरकार ने गरीबो के लिए एक और योजना की शुरुआत की थी जी योजना का नाम मनरेगा योजना है इस योजना से हमारे देश के जीने भी गरीब परिवार है,

उन सभी के आब जॉब कार्ड बनेगा यह योजना भारत के बेरोजगारों को रोजगर देना के लिए शुरू की है इस योजना में गरीब और बेरोजगारों को सरकार एक साल में 150 दिन रोजगार दिया जाएगा आए जानते है हम इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है,मनरेगा योजना आवेदन फॉर्म 2022

मनरेगा योजना आवेदन फॉर्म  2022 | nrega application form apply

मनरेगा (nrega) जॉब कार्ड कैसे बनाए

दोस्तों अगर आप किसी काम की तलास में हो और आपको कई पर भी कोई काम नही मिल रह तो अपको निरास होने की आब कोई भी जरूरत नही है आब अपको किसे के पास काम के लिए जाने की जरूरत नही होगी अगर आप 18साल के है तो और आब आभी बेरोजगार है तो आप अपना जॉब कार बनवा सकते है,दोस्तों अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आप अपना जॉब कार्ड अपने ग्राम के मुखिया से बनवा सकते हो अपको अपने ग्राम की पंचायत में अपने जरूरती दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी फिर उसके बाद अपने फॉर्म कीक ग्राम विकास आधिकारी द्वरा जाच की जाएगी,

नरेगा जॉब कार्ड का लाभाथी को क्या लाभ मिलेगा,

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी आधिनियम के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्रो में लागु की हुई है इस जॉब कार्ड के तहत सरकार गरीब लोगो को 100 दिन रोजगार देती थी पर आब सरकार ने इस योजना में अपडेट किया था, तब से सभी गरीब लोगो को इस योजना में 150 दिन रोजगार देती है और जिस शर्मिक का यह जॉब कार्ड बना हुआ है,सरकार उसकी बेटी की शादी में 51000/-रूपये सरकार शर्मिक को प्रदान करती है,और अगर सरकार आपको 150 में कोई भी काम नही देती है तो सरकार अपको प्रति दिन 209 रूपये के हिसाब से 150 दिन के पैसे देगी

नरेगा जॉब कार्ड फॉर्म के लिए पात्रता:-

1- नरेगा योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को भारत का होना जरुरी है,

2- नरेगा योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को 18वर्ष का होना जरुरी है अगर किसी आवेदक की उम्र 18 से कम है तो वह इस योजना में आवेदन नही कर सकता है,

3- लाभाथी को ग्रामीण क्षेत्र से होना चाहिए

4- आवेदक का आधार कार्ड बहुत जरुरी है ,

5- लाभाथी का राशन कार्ड,

6- आवेदक की बैंक खाते की पासबुक,

7- पासपोर्ट साइज़ फोटो

यह भी पढ़े………..

PM Ujjwala Yojana 2022: फ्री में लेना चाहते है गैस कनेक्शन तो इस स्क्रकारी स्कीम के लिए करे आवेदन ,और जाने इसके लाभ

 

nrega application form apply 2022

नरेगा फॉर्म को निचे दिए गए स्टाप को फॉलो कर के आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड और फॉर्म को आसानी से भर सकते है ,

1- सबसे पहले अपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट www.nrega.nic.in पर जाना होगा,

2- आब अपको इस वेबसाइट को अपने मोबाइल फ़ोन में ओपन करनी है

3- फिर अपको आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है,

4- फिर अपको इस फॉर्म को बहुत ही सवधानी के साथ भरना है

5- फिर सभी दस्तावेज को इस फ्रॉम के साथ लगा कर इस फॉर्म को आपको अपनी ग्राम पंचायत में जमा करा आना है

6- फिर समिति द्वारा आपके सभी दस्तावेजो को जाच की जाएगी प्रोसिस को पूरा होने के बाद अगर आपकी सभी जानकारी और आपके दस्तावेज ठीक है तो अपको 30 दिन के बाद आपका जॉब कार्ड जरी कर दिया जाता है

दोस्तों आज हमने अपको बताया है की किस तरह आप नरेगा योजना मे अपने जॉब कार्ड को बनवा सकते है दोस्तों अगर अपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो like एंड comment रुकनी नहीं चाहिए

धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button