पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2022 : योजना का लाभ उठाए बिलकुल मुफ्त मे ?
Introdustion :-
Table of Contents
तो नमस्कार दोस्तो । एक बार फिर से आपका बहुत बहुत स्वागत है , हमारी आज की नयी पोस्ट पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2022 मे जिसमे आज हम आपको जानकारी देंगे , की किसान लोग जो खेती के साथ पशुपालन का काम भी करते है , वो किस प्रकार पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2022 के द्वारा किस प्रकार योजना का लाभ ले सकते है । ओर अपनी आय को दोगुना कर सकते है । तो आइये आज की पोस्ट पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2022 को शुरू करते है ।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2022 :
इस योजना का शुभारंभ हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल जी द्वारा किया गया था। इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों को ऋण प्रदान किया जाएगा। यदि किसान के पास गाय हैं तो उसे 40783 रुपए का ऋण प्रदान किया जाएगा और यदि किसान के पास भेंस है तो 60249रुपए का ऋण पशुपालक को प्रदान किया जाएगा। यह ऋण प्राप्त करने के लिए पशुपालक को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा। पशु किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत ऋण की राशि 6 बराबर किस्तों में प्रदान की जाएगी। यह राशि लाभार्थी को 1 साल के अंतराल में 4% ब्याज दर के साथ लौटानी होगी। इस योजना के अंतर्गत प्रदान किया ऋण पर ब्याज दर उसी दिन से लगेगी जिस दिन से पशुपालक को पहली किस्त की राशि प्राप्त होगी।
यह भी पढे —
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 का उद्देश्य :
जैसे कि आप लोग जानते है गांव में लोग खेती करने के साथ साथ पशु भी पालते है और कभी कभी अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किसानो को अपने पशु बेचने पड़ते है और कभी पशु बीमार हो जाते है किसानो के पास पैसा न होने की वजह से वह उनका इलाज नहीं करवा पाते है इन सभी परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 को शुरू किया है इस योजना के ज़रिये लोन लेकर किसान अपने पशुओ कि देखभाल अच्छे से क्र सकेंगे |इस योजना के ज़रिये राज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि होगी और कृषि और पशु पालन व्यवसाय को विकसित देशों की तरह ही आधुनिक बनाया जाएगा।
Pashu kisan Credit Card देने वाले बैंक :
1- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
2- पंजाब नेशनल बैंक
3- एचडीएफसी बैंक
4- एक्सिस बैंक
5- बैंक ऑफ़ बरोदा
6- आईसीआईसीआई बैंक आदि
पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन राशि :
1- गायों के लिए- 40,783 रुपये
2- भैंस के लिए- 60,249 रुपये
3- भेड़ और बकरी के लिए- 4,063 रुपये
4- मुर्गी पालन के लिए- 720 रुपये
Pashu kisan Credit Card 2022 के लाभ :
1- इस योजना के अंतर्गत किसान बीमा कोई चीज़ गिरवी रखे लोन प्राप्त कर सकते है |
2- जिन किसानो को क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा वह किसान इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग बैंक में डेबिट कार्ड की तरह कर सकते है |
3- इस योजना के तहत पशुपालको को प्रति भैंस 60249 रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा और प्रति गाय 40783 रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा |
4- इस योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड धारक 1 .60 लाख रूपये तक बिना कॉलेटोरल सिक्योरिटी के ले सकते है |
5- पशु पालको को सभी बैंकों से सात प्रतिशत ब्याज पर साल के हिसाब से लोन दिया जायेगा साथ ही समय से ब्याज देने पर ब्याज 3 प्रतिशत हो जायेगा।
6- तीन लाख से ज़्यादा राशि hone पर पशु पालने वालो को 12 प्रतिशत की व्याज से लोन प्राप्त होगा।
7- ब्याज की राशि का भुगतान एक साल के अंतराल में होना ज़रूरी है तभी उसको अगले राशि प्रदान की जाएगी |
पशु क्रेडिट कार्ड योजना 2022 के दस्तावेज़ (पात्रता )
1- आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए
2- पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए.
3- जिन पशुओं का बीमा है उन्हीं पर लोन मिलेगा.
4- लोन लेने के लिहाज से सिविल ठीक होना चाहिए.
5- आवेदक का आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड
6- मोबाइल नंबर
7- पासपोर्ट साइज फोटो
पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2022 में आवेदन कैसे करे?
1- हरियाणा राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत Pashu Credit Card बनवाना चाहते है तो उन्हें अपने नज़दीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा |
2- आपको आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को लेकर बैंक में जाना होगा | इसके बाद आपको वह जाकर Application Form को लेना होगा |
3- फिर Application Form में पूछी गयी सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना होगा |आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने दस्तावेज़ों Adhaar card, Pen card, Voter id card आदि की फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा |
4- आवेदन फॉर्म के सत्यापन करने के बाद 1 महीने के अंदर आपको पशु केडिट कार्ड दे दिया जायेगा |