How To Download Hi Tech Voter Id card : हाई टेक वोटर आई डी कार्ड की पूरी जानकारी ?
introdustion :
Table of Contents
तो नमस्कार दोस्तो । How To Download Hi Tech Voter Id card : हाई टेक वोटर आई डी कार्ड की पूरी जानकारी ? आज की हमारी इस पोस्ट मे आपका बहुत बहुत स्वागत है , भारत सरकार के नए नियम के अनुसार अब आपका आधार कार्ड आपके वोटर कार्ड से जोड़ा जा रहा है । जिससे आपको Hi Tech Voter Id card दिया जाएगा । अपने आधार को वोटर कार्ड से जोड़ने के लिए हमारी पोस्ट How To Download Hi Tech Voter Id card : हाई टेक वोटर आई डी कार्ड की पूरी जानकारी ? को ध्यान ध्यान से पढे ।
How To Download Hi Tech Voter Id card :
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! कि सरकार के नए नियम के अनुसार अब Voter Card को Aadhar Card से जोड़ा जा रहा है! इससे Voter Card की सुरक्षा और भी बढ़ जाएगी! आधार लिंक वोटर कार्ड पूरी तरह से Hi Tech Voter Id Card बन जायेगा! अगर आप का वोटर कार्ड ऐसे में कहीं खो गया है! या किसी अन्य कारण की वजह से आपके पास नहीं है! तो आप अब Online के माध्यम से अपने Hi Tech Voter Id Card को फिर से प्राप्त कर सकते है
ऑनलाइन आवेदन :
तो अब आप ऑनलाइन के माध्यम से अपने Hi Tech Voter Id कार्ड फिर से प्राप्त कर सकते है | Hi Tech Voter Id को फिर से पाने के लिए आपको किस तरह से आवेदन करना है | किस तरह से आप अपना voter कार्ड डाउनलोड कर सकते है | इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | Hi Tech Voter Id को फिर से आपने के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे ।
voter कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है | इसका इस्तेमाल ना सिर्फ वोट देने के लिए बल्कि पहचान पत्र एवं अन्य कामो के लिए भी किया जाता है | इसलिए voter कार्ड की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने इसे आधार कार्ड से लिंक करवाने का निर्णय लिया है | ये voter कार्ड पूरी तरह से Hi Tech Voter Id होगा ।
कैसे करे डाउनलोड :
1- सबसे पहले आपको इसके Official Website पर जाना होगा।
2- Official Website पर जाने के बाद आपको Voter Portal beta का Option मिलेगा।
3- जिस पर आपको Click करना होगा।
4- उस पर Click करने के बाद आपके सामने एक Page Open होगा।
5- जहाँ आपको अपना Registration करना होगा।
6- इसके बाद आपको इस Portal में Login करना होगा।
7- इसके बाद आपको Correction in Voter Id Card का Option मिलेगा।
8- जिस पर आपको Click करना होगा।
9- उस पर Click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
10- जहाँ आपको कुछ जरूरी जानकारी भरनी होगी।
11- इसके बाद आपको Lets Start पर क्लिक करना होगा।
12- फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
13- जहाँ आपको Issue Of Replacement Epic without Correction के Option पर क्लिक करना होगा।
14- इसके बाद आपको बताना होगा! कि आप Voter Card क्यों चाहते है।
15- यहाँ आपको तीन Option मिलेंगे।
16- Lost
17- Destroyed
18- Mutliated
19- जहाँ आपको तीनो में से किसी एक को चुनकर Save & Continue पर Click करना होगा।
20- इसके बाद आपको एक Refrence Number दिया जायेगा।
21- जिसके माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर पाएंगे।
हमारी पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसी ही जानकारी वाली पोस्ट के लिए आते रहना हमारी वैबसाइट पर ।