केंद्र सरकार स्कीम

Antyodaya Saral Portal 2022 : हरियाणा वालों के लिए बड़ी सोगात एक ही पोर्टल पर होंगे सारे काम ?

परिचय :

तो नमस्कार दोस्तो । कैसे है आप सब , आशा करते है आप सब ठीक ही होंगे , आपका एक बार फिर से बहुत बहुत स्वागत है हमारी पोस्ट Antyodaya Saral Portal 2022 : हरियाणा वालों के लिए बड़ी सोगात एक ही पोर्टल पर होंगे सारे काम ? मे जिसमे आज हम आपको बताने वाले है ऐसे पोर्टल के बारे मे जिसमे आप लगभग अपने सारे ऑनलाइन सरकारी काम एक ही पोर्टल के माध्यम से कर सकते है । तो आइये शुरू करते है Antyodaya Saral Portal 2022 : हरियाणा वालों के लिए बड़ी सोगात एक ही पोर्टल पर होंगे सारे काम ? । 

Antyodaya Saral Portal 2022 : 

हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए एक खास पोर्टल लॉन्च किया है. इसको अंत्योदय सरल पोर्टल हरियाणा (Saralharyana.Gov.In) का नाम दिया गया है. इस पोर्टल की खासियत है कि राज्य के किसान समेत हर नागरिक सरकार की सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठा सकता है. इसके लिए अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल (Antyodaya SARAL Portal Haryana) पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

अंत्योदय सरल पोर्टल क्या है :

सरकार का लक्ष्य है कि इस पोर्टल के माध्यम से डिजिटल इंडिया, कागज रहित सेवा, कैशलेस सेवा और स्कीम डिलीवरी को आगे बढ़ाया जाए. पोर्टल का उद्देश्य है कि हरियाणा में डिजिटल के माध्यम से लगभग 236 योजनाओं और 293 सेवाओं को लोगों तक पहुंचाया जाए. इस पोर्टल के जरिए सभी योजनाओं और सेवाएं की सूची पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड की जा सकती है. इसके अलावा http://kms.saralharyana.nic.in/ पर जाकर योजनाओं और सेवाओं को खोजा जा सकता है. खास बात है कि इस पोर्टल के माध्यम से लोग किसी भी समय कहीं से भी सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.

इन योजनाओं और सेवाओं से संबंधित है पोर्टल  : 

1- राशन कार्ड

2- डेयरी लोन

3- पेंशन

4- निवासी प्रमाण पत्र

5- डीलर प्वाइंट पंजीकरण

6- नया राशन कार्ड

7- आय प्रमाण पत्र

8- वृद्धावस्था सम्मान भत्ता

9- नया बिजली कनेक्शन

10- डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना

11- साइकिल योजना

12- विवाह पंजीकरण

यह भी जाने —

Ustad Yojana की पूरी जानकारी : छोटे दर्जे के शिल्पकारों को मिला सुनहरा मोका कोन ले सकता है लाभ ?

Antyodaya Saral Portal 2022 : 
Antyodaya Saral Portal 2022 : 

कैसे करे पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन :

1- नए यूजर को अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल https://saralharyana.gov.in/ पर जाना होगा.

2- इसके बाद “New User ? Register Here” पर क्लिक करना होगा.

3- अब पंजीकरण में उम्मीदवारों को सारी जानकारी भरनी होगी. जैसे नाम, ई-मेल आई, मोबाइल नंबर आदि.

4- इसके बाद Validate पर क्लिक करनी होगा.

5- इस तरह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे :

1- अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल https://saralharyana.gov.in/ पर जाना होगा.

2- इसके बाद वेबसाइट का मेन पेज खुलकर सामने आएगा.

3- अब आपको Saral Haryana Portal login page दिखाई देगा.

4- यहाँ पर रजिस्टर्ड उम्मीदवार लॉग-इन कर सकते हैं. इसके बाद अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस देख सकते हैं और ट्रैक भी कर सकते हैं.

हेल्पलाइन नंबर: 1800-2000-023 (सुबह 7 से रात 9 बजे तक)

हमारी पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , आशा करते है आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी , ऐसी ही जानकारी वाली पोस्ट पढ़ने के लिए आना न भूले हमारी वेब साइट पर ।

धन्यवाद 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button