राज्य सरकार स्कीम

MP Laptop yojana 2022 – छात्रों को क्या इस साल लैपटॉप मिलेगा या नहीं, ऐसे करे आवेदन

परिचय:-

MP Laptop yojana 2022 :- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आजकी हमारी न्यू पोस्ट में  मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ये  योजना मध्यप्रदेश के बुद्धिमान  विद्यार्थी  के लिए है जिन्होंने ने कक्षा 12th  में सफलता प्राप्त की है  उन बच्चों को  सम्मान्नित करने  के लिए इस योजना को शुरू किया गया है और मध्यप्रदेश की सरकार का यह मानना है कि आने वाले समय में विद्यार्थियों को  डिजिटल सेवाओ और उनके बारे में अधिक से अधिक जानकारी होनी चाहिए   क्यों की आने वाले टाइम  में पूरी दुनिया में सभी तरह की सेवाए ऑनलाइन हो जाएगी,

MP Laptop scheme 2022

भारत सरकार द्वारा अपने देश के  नागरिकों को  जागरूक करने के लिए सरकार बहुत प्रयास करती रहती है  मध्यप्रदेश की सरकार का भी यही मना है की अपने देश के बच्चो को डिजिटल सेवाओं और उनके सदुपयोग से होने वाले कार्य और कागजात के बिना होने वाले  कार्यों से उनको परिचित कराया जाये।

MP Laptop yojana 2022 – छात्रों को क्या इस साल लैपटॉप मिलेगा या नहीं

MP Laptop scheme 2022 eligibility

दोस्तों mp  लैपटॉप योजना में सभी को लाभ नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ केवल इसकी पात्रता रखने वाले छात्रों को ही दिया जाएगा नीचे हमने बताया है कि इस योजना के लिए कौन-कौन छात्र पात्र है विशेष तौर पर इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश के मूल निवासी ही ले सकेंगे।

मध्यप्रदेश मेधावी विद्यार्थी लैपटॉप वितरण योजना की पात्रता इस प्रकार है।

1- मध्यप्रदेश मेधावी विद्यार्थी लैपटॉप वितरण योजना का लाभ लेने के लिए मध्यप्रदेश का निवासी होना जरुरी है

2- आपकी वर्षिक आय 600000 से  कम होना चाहिए ।

3- अगर आप अनुसूचित जाति या फिर अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा (SC/ST/OBC) वर्ग से है तो आपके 12 वी मध्यप्रदेश बोर्ड में 75% से अधिक होना चाहिए

MP Laptop scheme 2022 documents

दोस्तों यदि आप मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना की पात्रता रखते हैं और आप फ्री लैपटॉप योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होगी निचे आप स्टाप बाय स्टाप दीख सकते है

1- आवेदक का आधार कार्ड

2- आपका  निवास प्रमाणपत्र

3- जातिप्रमाण पत्र

4- आपकी 12वीं पास out की मार्अंकशीट

5- आवेदक का आय प्रमाणपत्र

6- आपके बैंक अकाउंट की पासबुक

7- आपके पासपोर्ट साइज फोटो

8- आपका अपना मोबाइल नंबर

तो दोस्तों बताए गए दस्तावेज आपके पास होना जरुरी है। तभी आप इस योजना में आवेदन कर सकते है

MP Laptop scheme 2022 Online registration

दोस्तों जैसे ही ये जानकारी दे दी जाएगी कि इस वर्ष के विद्यार्थियों को भी योजना का लाभ दिया जायेगा तो दोस्तों हम अपको बता देगा, मध्यप्रदेश मेधावी विद्यार्थी लैपटॉप वितरण योजना में मध्यप्रदेश प्रदेश सरकार द्वारा आपके खाते में 25000 राशि डाली जाएगी जिससे आप अपने आगे की पढाई और डिजिटल सेवाओं के बारे में आसानी से जानकारियां प्राप्त कर पाएंगे।

इस योजना का लाभ लेने के लिए नियम एवं शर्तें क्या है?

यह भी पढ़े…….,…

.PM Vidhwa Pension Yojana : बढ़कर आएगी पेंशन की राशी, जल्दी करे ये काम ?

दोस्तों इस योजना का लाभ विशेष तौर पर मध्यप्रदेश के मूलनिवासी छात्रों को ही दिया जाएगा,

इस की पात्रता ऊपर बता दी गई है जिसे पढ़कर आप इसकी नियम शर्ते जान सकते हैं।

क्या सीबीएसई बोर्ड परीक्षा वाले छात्र भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे?

जी बिल्कुल दोस्तों सीबीएसई बोर्ड परीक्षा वाले छात्र भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे,

सीबीएसई बोर्ड से विद्यार्थी को 12वीं में 85% से पास होना अनिवार्य है।

दोस्तों आज हमने अपको mp laptop योजना की सभी जानकारी प्रदान की है और इसके लिए कब आवेदन करना है और कैसे करना है वो सब जानकारी इस पोस्ट में हमने अपको दी है अगर अपको यह विडियो अच्छी लगी होगी तो आप यह पोस्ट आपने दोस्तों को भी सेंड कर सहते है

धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button