केंद्र सरकार स्कीम

e Shram Card Download PDF 2022

परिचय:-

e Shram Card Download PDF : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका माज की हमारी न्यू पोस्ट में आज हम अपको बतायेगा, e Shram Card Download PDF या HOW TO download shram card pdf दोस्तों अपको बता दे की केंद्र सरकार द्वारा  आब तक देश के सभी आसगठित क्षेत्र के श्रमिक के लिए 25 करोड़ से भी आधिक e-shram card जरी किये जा चुके है ,लेकिन कुछ लोग अपने फोन से ही अपने श्रम कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है जिसे करने मे उन्हे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई दफा देखा जा रहा है की जब e shram card download करने जाते है तो वहाँ photo नहीं आता तो कई बार कुछ डिटेल्स मिस हो जाती है तो इसी बड़िया समस्या को सुलझाने के लिए हमने इस लेख को बनाया है

 e Shram Card Download PDF

जिससे आप बिना किसी समस्या के अपने फोन से ही ई-श्रमिक कार्ड को डाउनलोड कर सकते है, आइए जानते है.

E Shram card download kaise kare in hindi

यदि दोस्तों आप अपने e shram card को डाउनलोड करना चाहते है और वह भी अपने फोन से ही तो आज हम आपको यही जानकारी देने जा रहा है. E shram card को डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ प्रोसेस को फॉलो करना होगा ध्यान रहे जो भी आपसे करने को कहा जाए आप वही-वही करे अन्यथा की स्थिति मे आप अपने ई-श्रमिक कार्ड को डाउनलोड नहीं कर सकेंगे. अब चलिए जानते है कैसे आप e shram card download करेंगे।

E Shram card Download PDF 2022

1- सबसे पहले E Shram card की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए।

2- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके समाने यह पेज ओपन होगा।

e shram card download kaise kare

3- यहाँ पर आपको SELF REGISTRATION पर अपने मोबाईल नंबर को डालना है जो आधार कार्ड से लिंक हो।

4- उसके बाद यहाँ दिया गया Captcha fill करे।

5- इसके बाद अब नीचे दिए गए दोनों विकल्प पर NO चुने और Send OTP पर क्लिक करे।

6- अब आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ डाले ओर Submit पर क्लिक करे।

7- Submit करने के बाद अब एक नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है।

8- आधार कार्ड नंबर सही से डालने के बाद submit पर क्लिक करे।

9- Submit करने के बाद एक बार फिर से आपके उस नंबर पर OTP आएगा जो आधार से लिंक है।

10- उस OTP को यहाँ डाले और Validate पर क्लिक करे।

E Shram card Download PDF 2022

11- अब आपके समाने यह 2 विकल्प आएंगे।

12- ई-श्रमिक कार्ड को डाउनलोड करने के लिए Download UAN card पर क्लिक करे।

13- जैसे आप क्लिक करेंगे आप यहाँ अपना e shram card देख सकेंगे।

14- यहाँ पर आपको ऊपर ई श्रमिक कार्ड को डाउनलोड करने का विकल्प भी दिया जाता है कुछ इस तरह से।

ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड

15- ई-श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए Download UAN card पर क्लिक करे।

यह सभी स्टेप्स फॉलो करने के बाद अब आपका e shram card pdf मे डाउनलोड हो जाएगा।

Q&A:

दोस्तों ई-श्रमिक कार्ड से जुड़े कई तरह के सवाल आपके मन मे उठ रहे होंगे जिनकी जानकारी आपको यहाँ नीचे दि गए है इन्हे पढ़कर आप अपने सवालों के जवाब पा सकते है यदि की सवाल आपका इन सभी सवालों से अलग है तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से अपने सवाल पुछ सकते है.

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

यदि आप श्रमिक कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो ऐसा भी आप हमारे बताए गए इसी प्रोसेस की मदद से कर सकते है जो हमने आपको पूरा डीटेल मे समझाया है।

श्रमिक कार्ड बना या नहीं बना कैसे चेक करें?

यदि आप जानना चाहते है की मेरा श्रमिक कार्ड बना या नहीं तो shrmik card status check करने के लिए आपको upbocw.in वेबसाईट पर जाना होगा और मेनु पर क्लिक कर पंजीयन की स्थिति पर क्लिक करे। यहाँ पर आप पंजीयन संख्या ओर मोबाईल नंबर डाले फिर सर्च करे। इसके बाद आप e shram card status देख सकते है।

श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें मोबाइल से?

मोबाईल से श्रमिक कार्ड को चेक करने के लिए आपको अपने फोन मे desktop mode को ओपन करना होगा और upbocw.in वेबसाईट पर जाना होगा और मेनु पर क्लिक कर पंजीयन की स्थिति पर क्लिक करे। यहाँ पर आप पंजीयन संख्या ओर मोबाईल नंबर डाले फिर सर्च करे। इसके बाद आप e shram card status देख सकते है।

ई श्रमिक कार्ड में पैसा कैसे चेक करें?

ई-श्रमिक कार्ड मे पैसा चेक करने के लिए हमने पहले से ही एक पोस्ट तैयार की है आप इस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वह भी रीड कर सकते है।

निष्कर्ष

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने फोन से ई-श्रम कार्ड को डाउनलोड कर सकते है वह भी बड़ी आसानी से. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अब आप e shram card download करना भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और ऐसी ही जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा.

धन्यवाद:

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button