Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana 2022 : बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन ?
परिचय :
Table of Contents
तो नमस्कार दोस्तो । कैसे है आप सब , आशा करते है आप सब ठीक ही होंगे , आपका एक बार फिर से बहुत बहुत स्वागत है हमारी आज की नयी पोस्ट Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana 2022 मे जिसमे आज हम आपको बताने वाले बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है , इस योजना से आप प्राकार्तिक आपदा से फसलों को होने वाले नुकसान से बचा सकते है , तो आइये शुरू करते है Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana 2022 ।
Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana 2022 :
बिहार सरकार ने बिहार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उसमें अगर किसी किसान का खरीफ पाक में नुकसान हुआ है तो सरकार उसकी फसल की भरपाई करेगी। अगर किसान की फ़सल में 10% नुकसान हुआ है तो उसमें किसान को 7500 प्रति हेक्टर मिलेगा। अगर किसान का 20% से अधिक नुकसान हुआ है तो ऐसे में बिहार सरकार 10,000 मिलेगी। अगर किसान के खरीफ पाक में धान, मक्का, सोयाबीन है तो या कोइ भी खरीफ पाक हो सभी पाक के लिए Bihar Kharif Paak Bima Yojana के सहायता से मिलेगा।
Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana की विशेषता :
1- आवेदन करने से पहले आपको कोई भी समस्या आ रहि है तो आप आधिकारी या कॉल के जरिए समाधान पा सकते हैं।
2- यह योजना रैयत और गैर रैयत दोनों तरह के किसानो के लिए है। इस योजना से रैयत और गैर रैयत दोनों किसानो को लाभ मिलेगा।
3- खरीफ सीजन में जो भी फ़सल होती है उन सभी के लिए और धान, मक्का, सोयाबीन जैसी फ़सल का नुकसान होने से इस योजना का लाभ मिलेगा।
4- आवेदक किसान इस योजना के लिए मुफ्त में आवेदन कर सकते है।
5- अगर किसान के फ़सल में 20% से कम हानि हुई है तो उसे प्रति हेक्टर 7500 रुपये मिलेगा।
6- अगर किसान के फ़सल में 20% से अधिक हानि हुई है तो उसे प्रति हेक्टर 10,000 रुपये मिलेगा।
पात्रता :
1- किसान बिहार का नागरिक होना चाहिए।
2- उसमें जो फसल का नुकसान हुआ है वो खरीफ पाक ही होना चाहीए।
3- किसान के फसल में 20% या उससे अधिक नुकसान हुए हो तभी किसान को इस योजना का लाभ मिलेगा।
यह भी जाने —
How To Link Mobile Number In Voter Id Card : अपने वोटर आई डी कार्ड मे मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे ?
जरूरी दस्तावेज़ :
1- किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
2- आवेदक का पहचान पत्र
3- आवेदक के बैंक खाते का पहला पेज
4- आवासीय प्रमाण पत्र
5- भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र
6- स्व-घोषणा प्रमाण पत्र
ऑनलाइन आवेदन :
1- सबसे पहले आवेदक को बिहार फसल बीमा योजना की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
2- वेब साइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
3- आप होम पेज पर पहुंच जाओगे तो वहा आपको होम पेज पर ही पासवर्ड पाने के लिए यहाँ क्लिक करें ! के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4- उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
5- उसमें आवेदक को कृषि विभाग के किसान निबंधन संख्या को दर्ज़ करना होगा उसके बाद किसान के रजिस्टर मोबाईल नंबर पर पासवर्ड आ जाएगा।
6- उसके बाद आवेदक को उस मोबाईल नंबर की और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा।
7- उसके बाद आप इसके डैशबोर्ड में पहुंच जाओगे। वहां आवेदक को सबसे रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
8- उसके बाद कन्फर्म कर दीजिए। इस तरह से आवेदक आवेदक इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
हमारी पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद , आशा करते है आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी । ऐसी पोस्ट पढ़ने के लिए आते रहिए हमारी वैबसाइट पर ।