UP Shadi Anudan Yojana Online Apply 2022 : उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022
परिचय :
Table of Contents
नमस्कार दोस्तो। आज की पोस्ट मे हम आपके लिए लेकर आए है up shadi anudan yojana apply 2022 जिसमे हम आपको बताने जा रहे है की आप up shadi anudan yojana apply कैसे कर सकते है , ओर साथ मे जानेंगे up shadi anudan yojana का आप कैसे लाभ उठा सकते है कितना पैसा आपको up shadi anudan yojana के जरिये मिलेगा ।
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना क्या है :
यूपी सरकार के द्वारा गरीब परिवार की बेटियो की शादी मे सहायता देने के लिए उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना मे गरीब परिवार की बेटी की शादी के लिए 51000 रुपए की आर्थिक सहायता सरकार के द्वारा दी जाती है । जैसा की आप सबको पता है एक गरीब परिवार को अपनी बेटी की शादी करने पर पैसो की बहुत ज्यादा जरूरत होती है ओर इसी कारण से बहुत सी बेटियो की शादी समय पर नही हो पाती है इसके लिए यूपी सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के लिए कोन कर सकता है आवेदन :
1- आवेदन करने वाला उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए ।
2- विवाह के समय लड़की की आयु कम से कम 18 वर्ष ओर लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए ।
3-इस योजना के लिये अनुसूचित जाती (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अल्पसंख्यक, व आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोग आवेदन कर सकते है ।
4-इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय 45000 से होनी चाहिए ।
आवश्यक दस्तावेज़ :
1-आधार कार्ड
2-पहचान पत्र
3-लड़का लड़की का जन्म प्रमाण पत्र
4-शादी का कार्ड
5-जाती प्रमाण पत्र
6-आय प्रमाण पत्र
7-स्थाई निवास प्रमाण पत्र
8-बैंक पासबूक
9-मोबाइल नंबर
10-लड़का लड़की का एक साथ फोटो
आवेदन करने का तरीका :
1- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वैबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
2- होम पेज पर आप नया पंजीकरण वाले विकल्प को चुने ओर अपनी जाती को क्लिक करके भर ले।
3- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा ।
4- अब आपको इस पंजीकरण फॉर्म मे अपनी महतावपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी ।
5- अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो को अपलोड करना होगा ।
6- दस्तावेज़ अपलोड होने के बाद आप सेव के बटन पर क्लिक करे अब आपका पंजीकरण फॉर्म भर चुका है ।
7- फॉर्म भरने के बाद प्रिंट आउट अवश्य ले ले ।
कब से कब तक कर सकते है आवेदन :
इस योजना के अंतर्गत आप शादी के 90 दिन पहले या शादी के 90 दिन बाद तक ही आवेदन कर सकते है अन्यथा आप इस योजना का लाभ नही उठा सकते है ।