केंद्र सरकार स्कीमपैन कार्ड/ आधार कार्ड

How To Link Mobile Number In Voter Id Card : अपने वोटर आई डी कार्ड मे मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे ?

परिचय :

तो नमस्कार दोस्तो । कैसे है आप सब , आशा करते है आप ठीक ही होंगे । आज की हमारी पोस्ट How To Link Mobile Number In Voter Id Card मे आपका स्वागत है , आज हम आपको बताने वाले है की किस प्रकार आप अपने फोन नंबर को वोटर कार्ड मे लिंक कर सकते हो आसानी से , मोबाइल नंबर लिंक होने के बाद आप कभी सिर्फ एक OTP डालने के बाद अपने वोटर कार्ड मे कुछ भी संसोधन कर सकते है , तो शुरू करते है How To Link Mobile Number In Voter Id Card

How To Link Mobile Number In Voter Id Card :

दोस्तों यदि आप 18 वर्ष से अधिक हो गए हैं और आपका वोटर आईडी कार्ड बन चुका है लेकिन अभी तक आपकी Voter id Card में आपका Mobile Number और Email ID Registerd नहीं हुआ है,  तो दोस्तों बने रहे हमारे साथ इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार से आप अपने Voter id Card में अपना Mobile Number Link कर सकते हैं।

Mobile Number Link  करना बहुत जरूरी होता है,  यह आपकी Voter Card को सुरक्षा प्रदान करता है। जिस प्रकार से आप के आधार कार्ड से आपका Mobile Number Link होना आवश्यक है उसी प्रकार से वोटर आईडी कार्ड में भी आपका मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है।  साथ ही आपके वोटर आईडी कार्ड में आपकी Email ID  रजिस्टर होनी चाहिए।

पूरी सुरक्षा :

जैसा कि जानते होंगे कि वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल बहुत से कार्य के लिए किया जाता है,  जिस वजह से इसका सुरक्षित होना आवश्यक है,  जब आपके वोटर आईडी कार्ड में आपका Mobile Number Link होता है,  तब आपके वोटर आईडी कार्ड में किसी प्रकार का  संशोधन करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP  भेजा जाता है।  जब तक यह OTP  आप किसी के साथ साझा नहीं करेंगे तब तक आप के वोटर आईडी कार्ड में किसी प्रकार का संशोधन या इसका गलत उपयोग नहीं किया जा सकता है।

मोबाइल नंबर लिंक करने के तरीके :

ऑनलाइन तरीका :

इसमें आप अपने Voter id card  में खुद ही अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं,  मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको  इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है जहां आप मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।

ऑफलाइन तरीका : 

इसमें आप अपने voter id cardमें मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए अपनी BLO  से संपर्क कर सकते हैं और साथ ही संबंधित अधिकारी के पास जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं।

यह भी जाने —

How To Apply Birth Certificate Online : जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाए घर बैठे , अपने फोन से ?

ऑनलाइन तरीका :

1- सबसे पहले आपको NVSP  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

2- वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।

3- NVSP  वेबसाइट  पर आप को  सबसे पहले  अपना Account  बनाना होगा।

4- Account  बनाने के लिए Register  के विकल्प पर क्लिक करें।

How To Link Mobile Number In Voter Id Card
How To Link Mobile Number In Voter Id Card

5- Account  बनने के बाद वेबसाइट में Login  कर ले।

6- अब My Profile  के विकल्प पर क्लिक करें और Edit Profile के विकल्प पर क्लिक करें

7-  अब  अपना EPIC Number  यानी Voter ID Card  का नंबर  डालें

8- अब Update  के विकल्प पर क्लिक करें।

9- अब Correction in Personal details. के  क्लिक करें ।

10- आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहां पर आप को Self  के विकल्प पर क्लिक करना है।

11- आपके सामने एक  फार्म खुल जाएगा जहां पर आप अपने कोई भी पर्सनल जानकारी को Update कर सकते हैं साथ ही  अपने  Voter ID Card में Mobile Number Link कर सकते हैं।

12- Update पर क्लिक करें  और आपका Mobile Number Link  हो जाएगा।

ऑफलाइन तरीका :

इसमें आप अपने voter id cardमें मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए अपनी BLO  से संपर्क कर सकते हैं और साथ ही संबंधित अधिकारी के पास जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं।

हमारी पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद , आशा करते है आपको पोस्ट पसंद आई होगी ।

धन्यवाद 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button