केंद्र सरकार स्कीमपैन कार्ड/ आधार कार्ड

Voter Card को आधार कार्ड से link करे : वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना हुआ बहुत जरूरी ?

परिचय :

तो नमस्कार दोस्तो । कैसे है आप सब , आशा करते है आप सब ठीक ही होंगे । Voter Card को आधार कार्ड से link करे हमरी आज की इस पोस्ट मे आपका बहुत बहुत स्वागत है । सरकार के नए नियम के अनुसार जिसका वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक नही होगा वह मतदान नहीं कर सकता ईस लिए यह करना बहुत ही जरूरी हो गया है । पूरी जानकारी के लिए हमारी पोस्ट Voter Card को आधार कार्ड से link करे को शुरू करते है ।

Voter Card को आधार कार्ड से link करे :-

चुनावों में गड़बड़ी से बचने के लिए इलेक्शन कमीशनआधार कार्ड  को वोटर आईडी से लिंक करने का अभियान चला रहा है। चुनाव आयोग का कहना है कि इस तरह इलेक्शन में डुप्लीकेसी से बचा जा सकेगा।

आयोग ने कहा कि इस अभियान से इसमें मदद मिलेगी कि किसी व्यक्ति का एक से ज्यादा निर्वाचन क्षेत्रों या एक ही निर्वाचन क्षेत्र में अनेक बार पंजीकरण तो नहीं है। पिछले साल लोकसभा में केंद्र सरकार चुनाव कानून में संशोधन को लेकर बिल लाई थी, जो पास हो चुका है। इसके बाद, वोटर कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि, इसके लिए वोटर्स को मजबूर नहीं किया जाएगा, वो अपनी इच्छा से आधार और वोटर कार्ड को लिंक कर सकते हैं।

पढे :-

इस अभियान के तहत चुनाव आयोग ने कई राज्यों में कैंप लगाए हैं, जहां आधार को वोटर के साथ लिंक करने में लोगों की मदद जाएगी। इसके अलावा, ऑनलाइन भी लोग आधार और वोटर आईडी को लिंक कर सकते हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी नेशनल वोटर्स सर्विसेज पोर्टल- nvsp.in, पर उपलब्ध है।

यह भी जाने —

Sharad Pawar Gramin Samridhi Yojana 2022 : शरद पवार ग्रामीण समृद्धि योजना के लिए कैसे करे आवेदन ?

ऑनलाइन प्रक्रिया :

1- सबसे पहले nvsp.in पर विजिट करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

2- अब पोर्टल के होम पेज पर इलेक्टोरल रोल पर क्लिक करें।

Voter Card को आधार कार्ड से link करे 
Voter Card को आधार कार्ड से link करे

3- इसके बाद अपने वोटर आईडी की डिटेल दर्ज करें।

4- अब दाईं तरफ Feed Adhaar No लिखा नजर आएगा, उस पर क्लिक करके डिटेल्स और EPIC नंबर डालें।

5- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा।

6- ओटीपी दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर आधार और वोटर आईडी के लिंक होने पर नोटिफिकेशन दिखाई देगा।

ऑफलाइन ऐसे करे :

जिन लोगों को ऑनलाइन तरीके से लिंकिंग प्रक्रिया को पूरा करने में कठिनाई हो रही है, वे आधार कार्ड और वोटर कार्ड को ऑफलाइन तरीके से भी लिंक कर सकते हैं। ऑफलाइन प्रक्रिया में बूथ लेवल अधिकारी को आवेदन करके मतदाता अपना आधार और वोटर आईडी लिंक करवा सकते हैं। इसके लिए अधिकारी को एक आवेदन भेजना होगा।

1- अपने नजदीकी बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) से मिलें। आप ईसीआई की आधिकारिक वेबसाइट से पता ले सकते हैं।

2- वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के लिए बहुत से कैंप भी लगते रहते हैं।

3- अपने अधार और वोटर आईडी की फोटोकॉपी बीएलओ को दें।

4- बीएलओ आपके आधार और वोटर आईडी को लिंक कर देंगे।

आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी , ऐसी ही जानकारी वाली पोस्ट पढ़ने के आते रहिए हमारी वैबसाइट पर ।

धन्यवाद 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button