PM मोदी योजनाप्रधान मंत्री योजना

मुद्रा योजना ~~~सरकार दे रही हे 10 लाख तक बस करे ये काम

परिचय

दोस्तों हम सबी जानते हे की हमारे देश में बेरोजगारी बहुत जायदा हे और जीवन जीने के लिए रोजगार बहुत जरुरी हे और अगर हमारे पास अपना  रोजगार हे तो इस  से बड़ी बात क्या हो सकती हे लकिन अपना रोजगार करने के लिए बहुत धनराशी की जरूरत पड़ती हे लेकिन सरकार की मुद्रा योजना से आपको बहुत ही कम ब्याज पर 10 लाख तक की धनराशी मिल सकती हे तो इस पोस्ट में हम यही जानेगे की आप इस योजना में कसे आवेदन करेगे

क्या हे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) ?

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) एक गैर-कार्पोरेट, गैर-कृषि लघु / लघु उद्यमों को 10 लाख तक की ऋण प्रदान करने के लिए 8 अप्रैल 2015 को एक योजना शुरू की गई है। इन ऋणों को पीएमएमवाई के तहत मुद्रा ऋण के रूप में वर्गीकृत किया गया है ये ऋण वाणिज्यिक बैंक, आरआरबी, लघु वित्त बैंक, सहकारी बैंक, एमएफआई और एनबीएफसी द्वारा दिए गए हैं। उधारकर्ता ऊपर उल्लिखित किसी भी ऋण देने वाले संस्थान से संपर्क कर सकता है या इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। पीएमएमवाई के तत्वावधान के तहत, मुद्रा ने लाभार्थी माइक्रो यूनिट / उद्यमी की विकास / विकास और वित्तपोषण की जरूरतों के स्तर को दर्शाते हुए ‘शिशु’, ‘किशोर’ और ‘तरुण’ के लिए तीन उत्पादों का निर्माण किया है और अगले स्नातक स्तर की पढ़ाई / विकास का चरण के लिए एक संदर्भ बिंदु भी प्रदान किया है।

pmmy

कोनसे कागज जरुरी होगे ?

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. पैन कार्ड
  5. बिजनेस प्रमाण पत्र
  6. जरुरत के अनुसार बैंक डिटेल्स
  7. आयु प्रमाण पत्र

आवेदन कसे करे

1 आवेदन के लिए सबसे फले तो आप सरकार की वेबसाइट मुद्रा पर जाये

2  वेबसाइट पर लॉग इन  करे

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे

कुछ जरुरी बाते ………………

अगर आप अपना रोजगार करना चाहते हे तो ये योजना आपके लिए भुत उपयोगी हे यदिआपने अपना लोन एक साल के अंदर  चूका दिया तो सरकार इस पर लगा ब्याज भी माफ़ कर देती हे दोस्तों  आशा करता हु आपको मेरी  ये पोस्ट पसंद आयी होगी कमेंट करके जरुर बताये और एसी  ही जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट sarkarikist.com जरुर विजिट करे

थैंक्स

ये भी जाने ……………..

Shram Card ka Paisa Kaise Check Kare – श्रम कार्ड ₹1000 की किस्त ऐसे चेक करें

अब किसान मानधन योजना में मिलेगी हर महीने ३००० की पेंशन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button