PM मोदी योजना

pradhan mantri kaushal vikas yojana registration 2022: प्रधानमंत्री कोशल विकास योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे

परिचय:-

pradhan mantri kaushal vikas yojana  देश की बेरोजगारी को दूर करने के  लिए सरकार द्वारा बहुत प्रयास किया जाता है। जिसके लिए सरकार बहुत सी  योजनाओं की शुरुआत  करती है।  केंद्र सरकार द्वारा कौशल विकास योजना की  सुरुआत की  है। इस योजना  से बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण नागरिकों को बिलकुल free  सिखाया जाएगा । इस लेख के माध्यम से हम आपको Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेगा । इसके अलावा आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया भी बताएगा । तो आइए जानते हैं कैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आप अपना पंजीकरण कर सकते है और  इस योजना का लाभ प्राप्त कैसे करें।

रजिस्ट्रेशन के लिए  जरूरत दस्तावेज :-

1- आवेदक का आधार कार्ड

2- आपकी वोटर आईडी

3- आपके बैंक अकाउंट की पासबुक

4- आपका मोबाइल नंबर

5- आपका पासपोर्ट साइज़ फोटो  4

pradhan mantri kaushal vikas yojana Online registration  2022

1- सभी युवाओं को  अलग क्षेत्र के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी , ताकि वे  भविष्य में अच्छे रोजगार प्राप्त कर सके।

2- इस योजना के द्वारा आपको एल्क्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, कंस्ट्रक्शन, फर्नीचर, फिटिंग, हेंडीक्राफ्ट, जेम्स और जवेलरी अदि जैसे क्षेत्रों के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी ।

3- अगर 5 सालों तक युवाओं को इस योजना के तहत एंट्रेप्रेन्योरशिप  के लिए शिक्षा और ट्रेनिंग उपलब्ध भी दी जाती  हैं।

4- इस योजना में आपको आपकी इच्छा के अनुसार रोजगार दिया जाएगा हैं और उसके लिए ट्रेनिंग भी मिलती हैं।

5- इस योजना के लिए 10th, 12th और जिन छात्रों ने बिच में  हे अपनी पढाई को  छोड़ दिया  थी, वे लोग इस योजना का  लाभ उठा सकते हैं।

pradhan mantri kaushal vikas yojana registration

PMKVY Apply Online 2022:-

1- जो छात्र 10th पास हैं, 12th पास हैं या जिन्होंने बिच में ही पढाई छोड़ दी हैं, वह इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

2- जिन्होंने कॉलेज या स्कूल बिच में छोड़ा हैं, उन्हें हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा के बारे में पूर्ण ज्ञान होना चाहिए।

3- इस योजना में केवल वही बेरोजगार युवा रजिस्ट्रेशन कर सकते  हैं, जिनके पास कोई रोजगार नहीं और आय का भी कोई स्त्रोत नहीं हैं।

4- इस योजना के लिए आपका भारत का  निवासी होना अनिवार्य हैं।

5- इस योजना के निम्नलिखित उद्देश्य हैं, जो इस प्रकार से हैं:-

6- सरकार इस योजना के द्वारा देश की युवा को शिक्षित करना चाहती हैं और इस योजना के द्वारा सभी को शिक्षा भी प्राप्त होगी और रोजगार भी प्राप्त होगा।

7- इसके द्वारा आपको अनेकों रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे।

8- किसी भी क्षेत्र में सभी बेरोजगार युवा को एकत्रित करके, उन्हें कौशल शिक्षा प्रदान की जाती हैं।

9- इस योजना के तहत अलग अलग क्षेत्र में ट्रेनिंग सेंटर्स भी खोले गए हैं, ताकि आपको प्रशिक्षण प्राप्त हो सके।

10- जिन लोगों के पास टैनिंग के लिए पैसे नहीं हैं और वह बेरोजगार हैं, उनके लिए इस योजना के द्वारा मुफ्त ट्रेनिंग उपलब्ध करना इस योजना का उद्देश्य है

How to  online PMKVY Registration 2022?

1- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए  आपको PMKVY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।

2   आपको होम पेज पर Skill India  को सेलेक्ट करना हैं।

3-अब आपके के सामने एक न्यू पेज ओपन होगा और उसमे अपको  Register as a Candidate पर क्लिक करे।

4- क्लिक करने के बाद आपके समाने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।

5- जिसमे आपको सभी बेसिक डिटेल्स, लोकेशन डिटेल्स, परेफरेंस ऑफ़ ट्रेनिंग सेक्टर, एसोसिएटेड प्रोग्राम, और इंटरटेस्टेड इन अदि को भरना  होगा।

6- डिटेल्स भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा ।

7- फिर आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

8- क्लिक करने के बाद आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड फइलल करना होगा और आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जायेगा।

यह भी पढ़े ……..

Pradhan Mantri solar panel yojana registration 2022: फ्री सोलर पैनल आवेदन करे

PMKVY ट्रेनिंग सेंटर कैसे सर्च करे 

1- ट्रेनिंग सेण्टर को सर्च करने के लिए अपको ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा ।

2- अब  आपको होम पेज में Find an PMKVY Training Centerपर क्लिक करना होगा ।

3- अब  एक न्यू पेज ओपन होगा और उस पेज में आपके  सामने बहुत सरे ऑप्शन  अपको दिखाई देगा उनमे से किसी एक ऑप्शन को चुन कर उसमे अपको सभी  डिटेल भरनी होगी।

4- डिटेल्स भरने  के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा ।

5- सबमिट पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर ट्रेनिंग सेंटर्स की सभी जानकारी अपको दीख जाएगी।

 PMKVY का डैशबोर्ड कैसे चेक करे

1- सबसे पहले PMKVY के ऑनलाइन वेबसाइट  पर जाए।

2- फिर होम पेज में PMKVY Dashboard पर क्लिक करे।

3- फिर आपके सामने एक न्यू  पेज ओपन होगा उसमे आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना है ।

4- नेक्स्ट पेज पर अपको  इसके बारे में सभी जानकारी दिख  जाएगी।

PMKVY Jobs Registration 2022

1- इसके लिए अपको सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट www.pmkvyofficial.org पर जाना होगा ।

2- फिर अपको  होम पेज पर  Placement Tab  को सेलेक्ट करना होगा ।

3- फिर आपके सामने एक न्यू  पेज ओपन होगा उसमे अपको PMKVY को  सेलेक्ट करना है  और स्टेट सेलेक्ट करना होगा।

4- स्टेट सेलेक्ट करते ही आपका प्लेसमेंट status दिख जायेगा।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 

1- इसके लिए सबसे पहलेअपको सरकार की वेबसाइट www.pmkvyofficial.orgपर जाए।

2- फिर होम पेज में “Target Allocation” पर क्लिक  करे।

3- उसके बाद आपके सामने एक और न्यू पेज ओपन होगा उसमे अपको  “Reallocation” के ऑप्शन पर क्लिक करे।

4- फिर नेक्स्ट पेज में आपको केटेगरी को सेलेक्ट करना है ।

5- सेलेक्ट करने के बाद आपको पूछी गयी सभी जानकारी उसमे भरनी है ।

6- डिटेल्स भरने  करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा ।

7- आपकी स्क्रीन पर टारगेट एलोकेशन से जुडी सभी जानकारी ओपन हो जाएगी।

pmkvy का हेल्पलाइन  नंबर:-

1- PMKVY का  हेल्पलाइन नंबर  18001239626

2- PMKVY स्टूडेंट के  लिए यह नंबर बिलकुल  निशुल्क  है  – 8800055555

PMKVY Registration  के बारे में अपको कुछ  भी पूछने के लिए आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है और हम जल्द ही आपके massage का  रिप्लाई जरूर देंगे।

आशा करता हु आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम अपको एक अच्छी  जानकारी दे पाए होगे तो दोस्तों अगर अपको यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो अप इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी सेंड कर सकते है जय हिन्द जय भारत

धन्यवाद 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button