PM मोदी योजना

Atal Pension Yojana Chart | Atal Pension Yojana Registration 2022

परिचय:-

Atal pension yojana 2022: अटल पेंशन योजना का आरंभ श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 जून 2015 को किया गया था, इस योजना के माध्यम से पेंशन की राशी लाभार्थियों के द्वारा किये गए निवेश तथा उम्र के हिसाब से दी की जाती है.दोस्तों इस योजना को शुरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश देश के असंगठित क्षेत्र के वासियों को पेंशन प्रदान करना. अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को प्रतिमाह प्रीमियम देना होगा. यदि कोई लाभार्थी 18 वर्ष की आयु में इस योजना से जुड़ता   है तो उसको  210 रूपये का प्रीमियम हर महने देना होगा और जिनकी उम्र 40 वर्ष से जादा है उनको 297 से लेकर 1454 रूपये तक का प्रीमियम दे सकते है,

Atal Pension Yojana kya hai:-

इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा साल 2015 में शुरू किया गया था. इस योजना के तहत सभी असंगठित क्षेत्र के नागरिको को पेंशन प्रदान करने के लिए इस योजना को सरकार ने शुरू किया है .इस योजना में  60 साल के बाद इस योजना के तहत लाभार्थियों को पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है . इसके लिए आवेदक को प्रतिमाह प्रीमियम भी देना होगा. इस योजना को  विस्तार से जाने के लिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े . लाभार्थियों को इस योजना से बहुत से लाभ प्राप्त हो सकते है , इस योजना के लिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और Atal pension yojna registration की पूरी जानकारी बताई गई है .

Atal Pension Yojana Chart | Atal Pension Yojana Registration 2022

अटल पेंशन योजना का लक्ष्य 

इस योजना का मुख्य उद्देश है देश के असंगठित क्षेत्र के नागरिकों को 60 साल के बाद पेंशन प्रदान करना ताकि वे अपने  जीवन को अच्छे तरीके से व्यापन कर सके और आत्मनिर्भर बन सके. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकता है और इस योजना जुड़ने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल होना जरुरी है. यदि आवेदक  की उम्र 18 साल है तो आवेदक को 210 रूपए का एक प्रीमियम प्रति माह देना होगा.केंद्र सरकार ने अपने राज्य के सभी नागरिको के लिए बहुत सी  योजनाओ का आरंभ करती है.  देश के सभी नागरिकों को पेंशन देना के लिए इस योजना को प्रारंभ किया गया है.

अटल पेंशन योजना के क्या लाभ है 

देश के सभी गरीब नागरिकों को इस योजनासे किस तरह का लाभ प्राप्त हो सकता है

1-इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र के  गरीब नागरिक ही  प्राप्त कर सकते है.

2- 60 साल की आयु पूरी होने पर ही केंद्र सकरार द्वारा 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी.

3- आवेदक 18 वर्ष की आयु में इस योजना में जुड़ता है तो उसे 42 साल तकहर महीने 210 रूपए प्रीमियम देना होगा.

4-अगर कोई  40 साल की उम्र  में यदि कोई जुड़ता है तो उसे 60 उम्र तक 1454 रूपए का प्रीमियम देना होगा.

 पात्रत:-1-आवेदक भारत  का स्थायी निवासी होना चाहिए.

2-आवेदक की उम्र 18 से 40 साल तक होनी चाहिए.

3-और आवेदक का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना जरुरी है.

4-इस योजना के अंतर्गत आवेदक रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्राप्त कर सकता है.

5-अटल पेंशन योजना का लाभ केवल वही नागरिक उठा सकते हैं जो इनकम टैक्स न देते हो.

आवश्यक दस्तावेज

1-आवेदक का आधार कार्ड

2-आवेदक का अपना मोबाइल नंबर

3-आपका पहचान पत्र

4- प्रमाण पत्र

5- 4 पासपोर्ट  फोटो

Atal pension yojana online registration

अटल पेंशन योजना में आप ऑनलाइन पंजीकरण  भी कर सकते है निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करे .

1- लाभार्थी इस योजना में आवेदन करने से पहले किसी भी राष्ट्रिय बैंक में अपना खता खुलवाये.

2-इसके बाद Atal pension yojana के फ्रॉम में पूछी गयी सभी जानकारी  को दर्ज करे.

3-जानकारी दर्ज करने के बाद सभी दस्तावेज को फ्रॉम के साथ जोड़े.

4-आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो इन सभी को दर्ज करे.

5-इसके बाद इस फॉर्म को अपने बैंक मैनेजर को देदें .

6-इसके बाद आपके सभी दस्तावेज का सत्यापन कर अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आपका बैंक खाता खोल दिया जायेगा.

Atal pension yojana chart 

अटल पेंशन योजना चार्ट

इस चार्ट को बहुत ही आसानी से आप डाउनलोड भी कर सकते है और इस चार्ट का screen short भी ले सकते है

आशा करता हु अपको हमारी ये पोस्ट बहुत ही जादा पसंद आई होगी अगर या जानकारी आप अपने दोस्तों को भी देना चाहते है तो आप यह पोस्ट उनको भी सेंड कर सकते है आप हमें फॉलो भी कर सकते है

धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button