राज्य सरकार स्कीम

बिना छत के नहीं रहेगा कोई भी व्यक्ति इस योजना में करे आवेदन

परिचय:-

pm awas yojana online form भरने शुरू हो गए है इस योजना में आप आवेदन दो प्रकार से कर सकते है online और offline दोनों तरीके से इस योजना में आप आवेदन कर सकते है, प्रधनमंत्री आवास योजना पंजीकरण के लिए link अपको निचे देखने को मिल जाएगा और इस योजना में आवेदन कैसे करना है ये सभी जानकारी निचे स्टाप बाई स्टाप बताई गई है,इस योजना के माध्यम से 2023 तक सरकार द्वारा राज्य के लोगो को 1 करोड़ पक्के घर उपलब्द कराए जाएगा, आज इस पोस्ट में हम अपको बताएँगे की आप  कैसे इस लिस्ट को डाउनलोड कर के अपने नाम को बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है इस पोस्ट को पूरी जरुर पढ़े तभी आप सभी जानकारी हासिल कर सकते है,

बिना छात के नहीं रहेगा कोई भी व्यक्ति इस योजना में करे आवेदन

Awas yojana ki list download kaise kare: न्यू सूची डाउनलोड कैसे करे

 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ उन सभी लाभार्थियों को दिया जाएगा  जो गरीब  परिवार से है,

गरीब श्रमिक मजदूर जिनके पास रहने के लिए अपना घर नहीं है,

और वे बिना घर के रहते है तो उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा,

 

केवल गरीब श्रमिक को ही इस योजना योजना का लाभ दिया जाता है,इस योजना में गरीब श्रमिक को घर बनाने के लिए हर राज्य में अलग-अलग राशि दी जाती है, आप अपना राज्य में दीख सकते है की कितने राशी दी जाती है । बिहार की बात करें तो  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना घर को बनवाने के लिए ₹120000 की राशी दि जाती हैं। और लेबर मनी राज्य सरकार द्वारा ₹18000  दी जाती है, कुल मिलाकर ₹150000 दिया जाता है, वैसे ही अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग राशि दी  जाती है, आप अपने राज्य का पता कर सकते हैं इस लेख को पूरा पढ़ कर |

पीएम आवास योजना की नई लिस्ट कैसे देखे

PM Awas Yojana 2022: आवास योजना के तहत वर्ष 2022 की सूची को जारी कर दीया गया है, और कुछ राज्य को जारी कर दिए गए हैं, और आभी भी कुछ राज्य जारी नहीं किए गए हैं, आप अपना राज्य, अपना जिला या अपना  ब्लॉक, या अपना , ग्राम को  देख सकते हैं, क्योंकि सूची में नए आवेदक  का नाम जोड़ा जा रहा है, सूची को अपडेट की गया है , अगर  आपका नाम सूची में नहीं है, तो आपको अपना नाम  दोबारा जांचना होगा कुछ दिनों के बाद सूची को फिर से अपडेट किया जाएगा यदि आपकी ग्राम पंचायत सूची जारी नहीं की गई तो आप देख सकते हैं कि कुछ दिनों के बाद इसे जारी किया जाएगा | pm आवास योजना की न्यू लिस्ट को देखने के लिए अपको PM Awas Yojanapm की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in  पर जाना होगा

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए दस्तावेज:-

प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन करने वाले  आवेदक भारत का होना चाहिए प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन करने वालो ली उम्र 18 वर्ष से अधिक नही होने चाहिए इस योजना के तहत आवेदक के पास अपना पक्का माकन नही होना नही चाहिए और कोई और भी परोपर्टी नहीं होने चाहिए और प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने वाले के परिवार में भी किसे के पास कोई भी परोपर्टी नही होनी  चाहिए इस योजना के तहत आवेदन करने वाले की वार्षिक आये 300000 लाख से जादा नही होनी चाहिए,

यह भी पढ़े………

UP Jal Sakhi Yojana Registration: जल सखी योजना ऐसे होगा ऑनलाइन आवेदन

दस्तावेज:-

1. आधार कार्ड

2.आय प्रमाण

3.पत्र का पता

4.जाती प्रमाण पत्र

5. बैंक खाते की पासबुक

6.फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर

आज हमने अपको प्रधानमंत्री आवास योजन के बारे में जानकारी दी है की कैसे आप इस योजना में आवेदन कर सकते है और यह भी इस पोस्ट में बताया है की अपको किन-किन दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी और भी बहुत कुछ सभी जानकारी आप पोस्ट को पढ़ कर हासिल कर सकते है  आशा करता हु अपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी तो एक पियारा सा like जरुर करे

धन्यवाद

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button