केंद्र सरकार स्कीम

श्रम कार्ड का पैसा चेक कैसे करे~फोन से ही कर सकते है, जानिए कैसे?

परिचय

हैलो दोस्तों कैसे है अप सब, उम्मीद करते है आप सब ठीक होंगे, दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजना श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना/shram card yojana  के तहत मिलने वाले प्रतिमाह ₹500 सभी पंजीकृत श्रमिकों को दिए जा रहे हैं. लेकिन कुछ लोग अभी भी बहुत ज्यादा परेशान है और जानना चाहते है की श्रम कार्ड का पैसा चेक कैसे करे Sharm card ka paisa check kaise kare , तो हम आपको इस पोस्ट मे एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप अपने मोबाईल फोन पर ही अपने श्रम खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते है. Shram card me paisa aaya ya nahi यह चेक करना बेहद ही आसान है जानने के लिए बस पोस्ट मे बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे.

श्रम कार्ड का पैसा चेक कैसे करे

श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना क्या है?

केंद्र सरकार और श्रम विभाग द्वारा देश में चलाई जा रही श्रमिक कार्ड योजना जो कि सभी श्रमिकों के लिए बहुत ही फायदेमंद योजना साबित हुई इस योजना में अब तक करोड़ों श्रमिकों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है और योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने इसी योजना के अंतर्गत  प्रदेश में “ श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना” के तहत प्रतिमा श्रमिकों को ₹500  देने की योजना शुरू की थी. इस योजना की पहली किस्त 5 जनवरी 2022 को जारी की गई वही हम आपको बता दे की इसकी दूसरी किस्त 31 अप्रैल तक जारी की जा सकती है।

यदि आप भी इस योजना से जुड़ चुके है तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस योजना की पहली किस्त के ₹1000 श्रमिकों के बैंक खातों में भेज दिए गए हैं और सरकार इस योजना से जुड़ी इसकी दूसरी किस्त के पैसे भी भेजना शुरू कर रही है काफी श्रमिकों के बैंक खातों में इस योजना की दूसरी किस्त में ₹500 प्राप्त हो रहे हैं आइए जानते हैं कैसे सिर्फ मोबाइल से ही श्रम कार्ड मे पैसा आया या नहीं चेक कर सकते है.

श्रम कार्ड का पैसा चेक कैसे करे Sharm card ka paisa check kaise kare?

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है श्रम कार्ड का पैसा चेक कैसे करे Sharm card ka paisa check kaise kare, तो इसके लिए आपको किसी दुकान पर जाकर पैसे देकर पता करने की जरूरत नहीं है बस आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है. यदि है तो अब नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे फोन मे उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड की official वेबसाईट पर जाना होगा.

2- इस वेबसाईट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड

3- यहाँ पर आपको श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना ऑप्शन देखने को मिलेगा।

4- अब आपके सामने यह पेज ओपन होगा जिसे आप यहाँ नीचे देख सकते है।

shram card ka paisa check kaise kare

5- यहाँ पर आपको वह नंबर डालना है जो आपने योजना के वक्त दिया था।

6- जैसे आप यहाँ पर वह नंबर डालकर सर्च करेंगे।

7- तो आपके सामने सभी डिटेल्स सामने या जाएगी।

8- यहाँ आप देख सकते है की श्रम कार्ड मे पैसा आया या नहीं.

कुछ जरूरी जानकारी?

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने मोबाईल फोन से ही श्रम कार्ड मे पैसा आया या नहीं चेक कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी मददगार लगी होगी, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और ऐसी ही योजना से जुड़ी सभी जानकारी जानने के लिए आते रहिएगा।

धन्यवाद

 

Related Articles

2 Comments

  1. Hey there just wanted to give you a quick heads up
    and let you know a few of the pictures aren’t loading properly.
    I’m not sure why but I think its a linking issue.
    I’ve tried it in two different internet browsers and
    both show the same results.

  2. Whoa! This blog looks exactly like my old one! It’s on a completely different
    subject but it has pretty much the same layout and design.
    Excellent choice of colors!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button