PM मोदी योजना

अब किसान मानधन योजना में मिलेगी हर महीने ३००० की पेंशन

 परिचय

किशानो के सम्मान के लिए मोदी  सरकार किसानो को  सालाना ६००० रुपये देती हे जिसका उपयोगे किशन बीज खाद आदि में करते हे

इसी योजना के अंतर्गत सरकार ने  एक योजना और चलयी हे जिसका नाम हें किशान मानधन योजना इसके अंतर्गत हर किशान  को ३००० की हर महीने पेंशन मिला करेगी. तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम ये जाने गे की आपको इस योजना में कसे आवेदन  करना हे

क्या हे किसान मानधन योजना ?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को 15 फरवरी 2019 को लागू किया गया था | इस योजना के तहत लाभार्थियों को 60 साल की आयु के पश्चात् 3000 रूपये की पेंशन धनराशि हर महीने दी जाएगी | Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2022 के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष होनी चाहिए | इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारी ,कर्मचारी भविष्य निधि(EPF) ,नेशनल पेंशन स्किम (NPS)तथा राज्य कर्मचारी बीमा निगम(ESIC) के सदस्य नहीं उठा सकते है | इस योजना में शामिल होने वाले श्रमयोगी आयकर दाता नहीं होना चाहिए |

 किसान मानधन योजना का लाभ कौन नहीं ले  सकता?

  1.  संगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति
  2.  कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्य
  3. राष्ट्रीय पेंशन योजना के सदस्य
  4. राज्य कर्मचारी बीमा निगम के सदस्य
  5. आयकर का भुगतान करने वाले लोग

    किसान  मानधन योजना के लाभार्थी

    1. छोटे और सीमांत किसान
    2. भूमिहीन खेतिहर मजदूर
    3. मछुआरे
    4. पशुपालक
    5. ईट भट्टा और पत्थर खदानों में लेबलिंग और पैकिंग करने वाले
    6. निर्माण और आधारभूत संरचनाओं में कार्य करने वाले
    7. चमड़े के कारीगर
    8. बुनकर
    9. सफाई कर्मी
    10. घरेलू कामगार
    11. सब्जी तथा फल विक्रेता
    12. प्रवासी मजदूर आदि

      पीएम श्रम योगी मानधन योजना की पात्रता

      PMSYM Yojana 2022 (दस्तावेज़ )

      • आधार कार्ड
      • पहचान पत्र
      • बैंक खाता पासबुक
      • पत्र व्यवहार का पता
      • मोबाइल नंबर
      • पासपोर्ट साइज फोटो
      • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

        • जो इच्छुक लाभार्थी प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो सर्वप्रथम आवेदक को अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे आधार कार्ड ,बैंक की पासबुक ,मोबाइल नंबर आदि  के साथ  निकटतम जनसेवा केंद्र में जाना होगा |
        • इसके पश्चात् आप आवेदक अपने सभी दस्तावेज़ों को सी एससी अधिकारी के पास जमा करना होगा | इसके बाद सी एस सी एजेंट आपका फॉर्म  भर देंगे तथा आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकल कर आपको दे देंगे |
        • इसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित करके रख ले | इस तरह आपका PMSYM Scheme में  आवेदन हो जायेगा |

        सेल्फ एनरोलमेंट

        • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
        • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
        • होम पेज पर आपको क्लिक हियर टू अप्लाई नाउ के लिंक पर करना होगा।
        • इस पेज पर आपको Self Enrollment का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा । फिर आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा ।
        • बटन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर अपना नाम, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा और फिर “जेनरेट ओटीपी” विकल्प पर क्लिक करना होगा । फिर आपको ओटीपी दर्ज करना होगा और सत्यापित करें पर क्लिक करना होगा ।
        • इसके बाद आपको बाकी आवेदन फॉर्म भरना होगा ।जेपीईजी फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा । फिर समीक्षा के बाद आवेदन पत्र जमा करना होगा ।
        • इसके बाद प्रिंट आउट निकल कर सुरक्षित कर ले ।

        सीएससी वी एल ई के माध्यम से

        सीएससी वी एल ई
        • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी यूजर नेम तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा।
        • अब आपको साइन इन के बटन पर क्लिक करना होगा।
        • अब आपको स्कीम्स के ऑप्शन में जाकर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का चयन करना होगा।
        • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
        • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, पता, राज्य का नाम, जिले का नाम आदि दर्ज करना होगा।
        • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
        • इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
        • इस प्रकार आप आवेदन कर पाएंगे।

        साइन इन करने की प्रक्रिया

        • आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
        • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
        • होम पेज पर आपको साइन इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
        प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
        • अब आपके सामने निम्नलिखित ऑप्शन खुलकर आएंगे।
          • सेल्फ एनरोलमेंट
          • सीएससी vle
        • आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
        • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
        • इस पेज पर आपको अपना यूजरनेम पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
        • इसके पश्चात आपको साइन इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
        • इस प्रकार आप साइन इन कर सकेंगे।

        ये भी जाने ……..

        Shram Card eKYC: श्रम कार्ड KYC Update जरूर करे वरना नहीं मिलेगा कोई लाभ

        फ्री सिलाई मशीन योजना: सभी महिलाओ को मिलेगी फ्री सिलाई मशीन, ऐसे करे आवेदन

        कुछ जरुरी बाते

        यदि आप किसान हे तो येयोजना आपके लिए बहुँत लाभकारी हे ये योजना उन सभी किसानो को लाभ देगी  जिनकी उम्र ६० वर्ष की हो गयी हे अत आप जल्दी से एस योजना में  आवेदन करे जिस से  आपको जल्दी से इस योजना का लाभ मिल सके और आपको हमारी ये पोस्ट केसी लगी इसके बारे में भी  जरुरे कमेंट करे

        धनयवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button