PM मोदी योजना

PM Vidhwa Pension Yojana : बढ़कर आएगी पेंशन की राशी, जल्दी करे ये काम ?

परिचय:-

PM Vidhwa Pension Yojana : दोस्तों यह योजना सभी विधवा महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विधवा पेंशन योजना प्रारंभ की गई है । अपने राज्य की आर्थिक रूप से गरीब को हटाने के लिए विधवा महिलाओं को आर्थिक मदद दे रही हैं सरकार ताकि वे अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर सके । इस योजना का लाभ उन सभी आवेदकों को मिलता है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते है । सभी राज्यों में  सरकार अपने राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से पेंशन दे रही है।इस योजना में मिलने वाली पेंशन राशी से महिला अपने घर को चला सकती है। यह विधवा पेंशन योजना (Vidhwa Pension Yojana) उन महिलाओ  को मिलेगी  जिनके पति की मृत्यु के बाद घर में कोई पैसा कमाने वाला नहीं है।

PM Vidhwa Pension Yojana : बढ़कर आएगी पेंशन की राशी, जल्दी करे ये काम ?

PM Vidhwa Pension Yojana  का लक्ष्य 

दोस्तों प्रधानमंत्री विधवा पेंशन योजना Vidhwa Pension Yojana का लक्ष्य यह है की हमारे देश की कोई भी विधवा महिला को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होनी चाहिए ।और महिलाओं को आर्थिक सहायता देना के लिए साराकर ने विधवा पेंशन योजना को शुरू किया है।क्यों की पति की मृत्यु के बाद महिलाओं को बहुत सी  आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री विधवा पेंशन योजना  शुरू की गई है। इस विधवा पेंशन योजना के माध्यम से सरकार द्वारा विधवा महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाएगी। और उनके जीवन को अच्छा बनाया जाएगा

PM Vidhwa Pension Yojana के लाभ

विधवा पेंशन योजना इस योजना में  भारत सरकार मासिक पेंशन राशि सीधे विधवा महिला के खाते में जमा करेगी।और सरकार की और से सभी महिलाओं को 300 रुपये प्रतिमाह दिए जाएगा । बकाया राशि की गणना उसके पति की मृत्यु की तारीख से की जाएगी।अगर  उसकी आयु 80 वर्ष से जादा  है तो उसे प्रति महीने 500 रुपये की पेंशन राशी दी जाएगी।

विधवा पेंशन योजना के लिए पात्रता

1- आवेदक महिलाओं की आयु 18 साल से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

2-  विधवा महिला अपने पति की मृत्यु के बाद दूसरा विवह कर लेती है  उसको कोई भी लाभ नही मिलेगा

3- और अगर किसी महिला के बच्चे 18 वर्ष से बड़े है तो भी महिला को पेंशन दी जाएगी ।

PM Vidhwa Pension Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज

1-आवेदक महिला का आधार कार्ड

2- आवेदक महिला के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र

3-महिला अब कहा की निवासी है एड्रेस प्रूफ

4-आय प्रमाण पत्र

5-आयु प्रमाण पत्र

6-महिला के बैंक खाते की पासबुक

7-महिला का अपना मोबाइल नंबर

8-और महिला के पासपोर्ट साइज फोटो

PM Vidhwa Pension Yojana Registration : आवेदन कैसे करे 

इस योजना में पंजीकरण करने के लिए अपको विधवा पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाना होगा ।

1- सबसे पहले आपको विधवा पेंशन ह्योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा sspy-up-gov.in इस लिंक पर क्लिक कर के आप आवेदन फॉर्म पर चले जाओगे

PM Vidhwa Pension Yojana : बढ़कर आएगी पेंशन की राशी, जल्दी करे ये काम ?

यह भी पढ़े…….

Mukhyamantri Fellowship Yojana 2022

2- फिर आप जेसा ही इस लिंक को ओपन करते है तो आप सीधा  आवेदन फॉर्म  पर चले जाएगा

3- फिर अपको सबसे अपको अपनी सभी जानकारी भरनी है आराम आराम से जिश से कोई भी गलती न हो जाए

4- फिर अपको थोडा निचे की और जाना है और उसमे अपको अपने बैंक की सभी जानकारी भरनी है

5- अब आपको अपने आय की जानकारी दर्ज करनी है

6- फिर अपको अपने सभी दस्तावेज अपलोड करने है

7 आब अपको अपने पुरे फ्रोर्म को अच्छे से दीख लेना है की कोई गलती तो नहीं हो गई है

PM Vidhwa Pension Yojana : बढ़कर आएगी पेंशन की राशी, जल्दी करे ये काम ?

8- अपने पुरे फॉर्म को check करने के बाद अपको केप्चा कोड को भरना है और फिर submit के option पर क्लिक कर देना है फिर आपका फॉर्म submit हो जाएगा

दोस्तों अज हमने अपको विधवा योजना की क्या पत्रता है और क्या इस योजना के लाभ है और कैसे आप इस योजना में आवेदन कर सकते है यह सब कुछ हमने अपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया है तो दोस्तों अगर अपको यह पोस्ट पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों को भी जरुर सेंड करे और आप हमारी पोस्ट को like भी कर सकते हैं

धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button