केंद्र सरकार स्कीम

E Shram Card Online Apply in any State | ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाए मोबाईल से

परिचय

E Shram Card Online Apply in Any State:- जैसा की दोस्तों आप सभी जानते है की श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना के तहत सभी श्रमिकों को 1000 रुपए की धनराशि प्राप्त कराई जा रही है. लेकिन अभी भी कुछ लोगो को इस धनराशि का लाभ नहीं मिल रहा है क्यूँकी उनका अभी तक श्रमिक कार्ड नहीं बना है तो ऐसे मे यदि आप भी उन्ही लोगो मे से एक है और आप हमारे इस लेख को पढ़ रहे है तो हम आपको यहाँ ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाए मोबाईल से या फिर e shram card online apply kaise kare in any state, याने की आप चाहे किसी भी state मे रहते हो आप अपने मोबाईल से ही e shram card online apply कर सकेंगे. जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस लेख मे, चलिए शुरू करते है.

श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना क्या है?

केंद्र सरकार और श्रम विभाग द्वारा देश में चलाई जा रही श्रमिक कार्ड योजना जो कि सभी श्रमिकों के लिए बहुत ही फायदेमंद योजना साबित हुई इस योजना में अब तक करोड़ों श्रमिकों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है और योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने इसी योजना के अंतर्गत  प्रदेश में “ श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना” के तहत प्रति माह श्रमिकों को ₹500  देने की योजना शुरू की थी. इस योजना की पहली किस्त 5 जनवरी 2022 को जारी की गई वही हम आपको बता दे की इसकी दूसरी किस्त 31 अप्रैल तक जारी की जा सकती है।

 E Shram card online apply करने के लिए पात्रता

यदि दोस्तों आप अपने मोबाईल से ही ई-श्रमिक कार्ड से ऑनलाइन अप्लाइ करना चाहते है तो सरकार ने इसके लिए कुछ योग्यता निर्धारित की है जो आप नीचे पढ़ सकते है।

1- देश का कोई भी असंगठित श्रमिक इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकता है |

2- आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए |

3- असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला श्रमिक पात्र है |

4- आवेदक की आयु 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

5- आवेदक ईपीएफओ/ईएसआईसी या एनपीएस (सरकारी वित्त पोषित) का सदस्य नहीं होना चाहिए |

6- प्रवासी श्रमिक, निर्माण श्रमिक, गिग और प्लेटफॉर्म श्रमिक आदि श्रमिक इस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है |

7- आपका मोबाइल नंबर , आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए ।

यदि इनमे से आपके पास सभी योग्यता है तो आप ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए तैयार है।

ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़

अब e shram card online apply करने के लिए आपको किन-किन कागजात की जरूरत पड़ेगी उसके लिए नीचे पढे-

1- आधार कार्ड

2- मोबाइल नंबर

3- IFSC कोड के साथ बचत बैंक खाता संख्या

4- आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर

5- अगर आपके पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर नहीं है तो आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र (CSC) पर जाकर के और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से पंजीकरण कर सकते है

E Shram Card Online Apply 2022 – ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से

यह जरूरी पात्रता और सभी दस्तावेज होने के बाद अब आपको e shram card online apply करना है वह कैसे करेंगे उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले ई-श्रमिक कार्ड की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए

2- इसके बाद आपको यहाँ नीचे राइट साइड पर Register on e shram विकल्प मिलेगा।

e shram card online apply

 

3- Register on e shram पर क्लिक करे, जैसे ही आप क्लिक करेंगे एक नया पेज ओपन हो जो कुछ ऐसे दिखेगा।

 

ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाए मोबाईल से

4- यहाँ पर आपको कुछ डिटेल्स सबमिट करनी है जैसे की आधार से लिंक फोन नंबर।

5- जो आपको CAPTCHA दिया गया है उसे भी डाले सही से देख कर।

6- इसके बाद नीचे दिए गए yes ओर No मे से आपको दोनों पर NO करना है उसके बाद send OTP पर क्लिक करे।

7- अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा जो आपको यहाँ दिए गए बॉक्स मे डालकर submit करे।

8- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको आधार कार्ड नंबर डालना है और Submit करे।

9- इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक ओर OTP आएगा उसे यहाँ दिए गए बॉक्स मे डाले और Validate पर क्लिक करे।

10- अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी जहाँ आपकी सभी जानकारी मोजूद होगी यदि इनमे से कुछ ठीक करना चाहते है तो कर सकते है यदि नहीं तो ontinue to Other Details के बटन पर क्लिक करे।

 

यह भी पढे—

E Shram Card Me Paisa Kaise Check Kare – सभी को भेजे गए ₹1000, यहां से चेक करें पैसा

किसान सम्मान निधि में आया ये अपडेट अगर नहीं किया तो नहीं आयेगे पैसे

मुद्रा योजना ~~~सरकार दे रही हे 10 लाख तक बस करे ये काम

Shram Card eKYC: श्रम कार्ड KYC Update जरूर करे वरना नहीं मिलेगा कोई लाभ

 

 

ई- श्रम कार्ड ऐसे बनाए

11-अब आपके सामने ई-श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको निम्न जानकारी दर्ज करनी है:

  • Personal Information
  • Residents Details
  • Education Qualification
  • Occupation and skills
  • Bank Account Details

12- सभी जानकारी ठीक से डालने के बाद एक बार अच्छे से चेक करे यदि सब ठीक है तो Submit पर क्लिक करे।

13- यह सब करने के बाद अब आपका ई-श्रमिक कार्ड बन चुका है अब आपको यहाँ UAN card नंबर मिल जाएगा।

ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाए मोबाईल से

अब यदि दोस्तों आप अपने मोबाईल से ही ई-श्रमिक कार्ड बनाना चाहते है तो ऐसे करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है-

1- फोन मे chrome browser को ओपन करे।

2- इसके बाद इसे Desktop mode मे ओपन करे।

3- यदि आपको नहीं पता की desktop mode कैसे ऑन किया जाता है तो उसके लिए ऊपर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करे , यहाँ आपको desktop का विकल्प मिल जाएगा बस आपको क्लिक करना होगा।

4- यह सब करने के बाद अब आपको वही सैम स्टेप्स फॉलो करने है जो हमने आपको ऊपर बताए है।

5- सभी कुछ सैम आएगा आपको वही करना है जो बताया गया है।

E shram card download kaise kare

अब ई-श्रमिक कार्ड को बनाने के बाद यदि आप डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए हमने पहले से ही एक पोस्ट तैयार की हुई है यदि आप ई-श्रमिक कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो उसे भी रीड करे।

ई-श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करे फोन से 

निष्कर्ष

आज दोस्तों हमने आपको इस लेख मे “ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाए मोबाईल से” की जानकारी दी है. आप चाहे किसी भी स्टेट से है यदि आप हमारे बताए गए प्रोसेस को ठीक से फॉलो करते है तो आप बड़ी ही सरलता के साथ e shram card online apply कर सकते है. आशा करते है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा यदि हाँ तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और ऐसी ही जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा.

धन्यवाद:

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button