राज्य सरकार स्कीम

दीनदयाल आवास योजना 2022: क्या है | आवेदन कैसे करे | पत्रता | जरूरी दस्तावेज?

परिचय 

नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब उम्मीद करते है आप सब बड़िया होंगे. दोस्तों आज हम आपको इस लेख मे बताएंगे दीनदयाल  आवास योजना 2022 के बारे मे. हम आपको बताएंगे, दीनदयाल जन आवास योजना क्या है, दीनदयाल जन आवास योजना मे ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, दीनदयाल जन आवास योजना की पत्रता क्या है और दीनदयाल जन आवास योजना मे आवेदन के लिए क्या जरूरी दस्तावेज है. सभी कुछ आपको स्टेप्स बाय स्टेप बताएंगे, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.

दीनदयाल जन आवास योजना क्या है?

यदि दोस्तों बात करे दीनदयाल जन आवास योजना क्या है तो हम आपको बता दे, जैसा कि आप सभी जानते हैं की आज भी हमारे भारत देश में ऐसे लाखों की तादात मे गरीब लोग हैं जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है वह सभी छोटे-छोटे कच्चे मकानों या झुग्गी झोपड़पट्टी में रहते हैं. और इन सभी को इसके कारण बारिशों के मौसम में काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने अपने राज्य में रहने वाले बेघर गरीब लोगों के लिए फरवरी 2016 में दीन दयाल जन आवास योजना की शुरुआत की है.

इस योजना मे हरियाणा सरकार प्रत्येक प्लाट 150 स्क्वायर मीटर के आसपास बनायेगी. और सभी प्लांट का एरिया रेश्यो 2 होगा. 5 एकड़ से लेकर 15 एकड़ वाले एरिया में यह प्रोजेक्ट बनाया जायेगा. और सड़कों के तहत आने वाला एरिया कुल लाइसेंस क्षेत्र का 10% होगा.  इसके बाद कलोनी बनाने वाले बिल्डरों को लाइसेंस प्राप्त कलोनियों का 10% एरिया सरकार को मुक्त में देनी होगी. ताकि वहां पर सरकार लोगों की सुविधाओं के लिए कुछ सुविधाएं मुहैया करा सके।

दीनदयाल आवास योजना 2022: क्या है | आवेदन कैसे करे | पत्रता | जरूरी दस्तावेज?

इस प्रकार हरियाणा सरकार ऐसे कई अच्छी अच्छी कालोनियां तैयार करेगी. और इसे सस्ते दामों पर उन गरीब बेघर लोगों को बेच देगी, जिन से भी गरीब लोग सपरिवार इस कॉलोनी में अपनी जिंदगी बिता सकें और उनका खुद का घर होने का सपना भी पूरा हो सके. अब आपको यह तो पता लग गया है की Deen dayal jan aawas yojna क्या है, चलिए आप जानते है आप deen dayal jan aawas yojna online apply kaise kare, आईए जानते है.

दीनदयाल जन आवास योजना मे ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

यदि दोस्तों बात करे दीनदयाल जन आवास योजना मे ऑनलाइन आवेदन कैसे करे की तो यदि आप भी deen dayal jan aawas yojna me online apply करना चाहते है तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए।

2- इस योजना की वेबसाईट सीधा जाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे।

     यहाँ क्लिक करे—– Deen Dayal Jan Aawas Yojna 2022

3- जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ ऐसा पेज ओपन होगा।

दीनदयाल आवास योजना 2022

4- यहाँ पर आपको एक सर्च करने का विकल्प मिलता है यहाँ आपको Deen dayal yojna 2022 सर्च करना है।

5- जैसे ही आप सर्च करंगे आपके सामने पहला ही एक लिंक आएगा।

6- जहाँ से आप इस योजना का application form डाउनलोड कर सकते है।

7- इसके बाद आपको इस फॉर्म को सही ढंग से भरना है।

8- भरने के बाद इसे आप सभी दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते है।

दीन दयाल जन आवास योजना 2022 के लिए पात्रता?

यदि दोस्तों बात करे दीन दयाल जन आवास योजना 2022 के लिए पत्रता की तो आप इन्हे नीचे देख सकते है.

1- इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी का हरियाणा निवासी होना अनिवार्य है।

2- जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है, ऐसे लोग ही इस योजना मे आवेदन कर सकते है।

3- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक कोई सरकारी नौकरी ना करता हों।

4- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक कोई इनकम टैक्स ना भरता हों।

5- अगर आवेदन करने वाला भारत सरकार का इनकम टैक्स भरता होगा, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

दीन दयाल जन आवास योजना जरूरी दस्तावेज?

यदि बात करे इस योजना के लिए जरूरी दस्तावेजों की तो इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते है।

1- स्थाई निवास प्रमाण पत्र

2- आधार कार्ड

3- आय प्रमाण पत्र

4- राशन कार्ड

5- पासपोर्ट साइज फोटो

6- मोबाइल नंबर

दीन दयाल जन आवास योजना का लाभ?

1- इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा गरीब बेघर लोगों को मिलेगा, जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है।

2- इस योजना के अंतर्गत गरीब बेघर लोगों को सस्ते दामों पर अच्छा घर मिल जाएगा।

3- इस योजना के अंतर्गत ऐसे बहुत से हरियाणा निवासियों को भी फायदा मिलेगा, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।

4- गरीब लोगों के पास अपना खुद का घर होगा और उसमें अपने परिवार सहित वो रह सकते हैं।

5- गरीब परिवारों का अपना एक स्थाई पता होगा उन्हें अपने परिवार के साथ दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा।

यह भी पढे—-

PM Kisan KYC Update~ बिना EKYC करे नहीं आएगा पैसा, फोन से कर सकेंगे

PM Kisan Refund status check~इन किसानों को करना होगा पैसा वपास, देखे अपना नाम

कुछ आपसी बाते?

तो दस्तों आज हमने आपको इस लेख मे बताया है दीन दयाल जन आवास योजना 2022 के बारे मे. आशा करते है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और इस योजना से जुड़े सभी सवालों को जवाब आपको मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और यदि अब भी आपको इस योजना से जुड़ा कोई सवाल है तो उसे भी आप कमेन्ट कर सकते है. और भी योजनाओ से जुड़ी ऐसी ही जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा.

धन्यवाद:

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button