PM मोदी योजना

PM Kisan Refund status check~इन किसानों को करना होगा पैसा वपास, देखे अपना नाम

परिचय

दोस्तों PM द्वारा चलाई गई योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना,  यदि आप भी इस योजना के तहत मिल रहे हर साल 6000 रुपए की धनराशि प्राप्त हो रही है तो हम आपको बता दे की अभी-अभी एक लिस्ट जारी की गई है जिसमे कुछ किसानों के नाम है जिनको यह पैसा वापस करना होगा, तो यदि आप भी PM kisan refund status check करना चाहते है तो अप सही जगह पर है आज हम आपको इस लेख मे बताएंगे pm kisan refund status check kaise kare बताने वाले है, और बताएंगे यदि आपका नाम लिस्ट मे है तो कैसे रिफन्ड करेंगे, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.

PM Kisan Refund status check

PM Kisan Samman Nidhi Yojana क्या है?

यदि आपको नहीं पता इस योजना के बारे मे तो हम आपको बता दे की इस PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत देश के सभी किसानों को प्रति वर्ष सरकार 6000 रुपए उनके बैंक खाते में प्रदान करती है लेकिन इस योजना का लाभ कुछ अपात्र किसान भी प्राप्त कर रहे थे,  इसलिए सरकार ने इसके लिए सख्त आदेश जारी कर दिए हैं। अब इन सभी पात्र किसानों को PM Kisan Yojana  के प्राप्त हुए पैसे वापस करने होंगे। इसके लिए सरकार ने pmkisan.gov.in  वेबसाइट पर  एक नया अपडेट जारी कर दिया है वेबसाइट पर आपको PM Kisan Refund  नाम से एक लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है जहां से आप pm kisan refund status check कर सकते हैं ओर देख सकते है कि आपको पैसे वापस करने हैं या नहीं और करने हैं तो इसे आप ऑनलाइन इसी वेबसाइट पर कर भी सकते हैं।

ऐसे किसानों को करना होगा पैसा वापस?

हम आपको बता दे की kisna refund list मे उनके नाम ही शामिल किये गए है जोकी income text भरते है. केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए अपडेट PM Kisan Refund  के अंतर्गत उन किसानों को पैसा वापस करना होगा जो आयकर विभाग के अंतर्गत आते हैं. इसके अलावा ऐसे किसानों को भी refund list में जोड़ा गया है  जिन्होंने गलत जानकारी प्रदान करके इस योजना के पैसे प्राप्त किए हैं, उन किसानों को इस योजना के पैसे वापस करने पढ़ेंगे सरकार ने इन सभी किसानों की refund list तैयार कर ली है और यदि किसान पैसा वापस नहीं करते हैं उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।

PM Kisan Refund status check ऐसे करे, देखिए यहाँ अपना नाम?

यदि दोस्तों आप भी अपना PM Kisan Refund status check करना चाहते है तो ऐसा करने के लिए आपको किसी भी दुकान या पैसे देने की जरूरत नहीं है बस आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए, यदि है तो आइए जानते है कैसे आप PM Kisan Refund status check करेंगे.

1- सबसे पहले फोन पर आपको इसकी आधिकारिक वेबसाईट  pmkisan.gov.in पर जाना होगा।

2- इस वेबसाईट पर जाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे।

  यहाँ क्लिक करे

3- अब आपको यहाँ राइट साइड मे Farmer corner पर जाना है.

4- यहाँ पर आपको Refund online का ऑप्शन मिलता है जैसे की आप यहाँ देख सकते है।

PM Kisan Refund status

5- इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे।

6- पैसा वापस करने के लिए 2 ऑप्शन पर क्लिक करे।

7- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहा आपकी कुछ डिटेल्स जैसेकी अकाउंट नंबर, आधार कार्ड नंबर या PAN कार्ड नंबर देना होगा।

8- इसके बाद अब आपको एक ceptcha code डालना होगा जिसके बाद Get data क्लिक करे।

9- अब आप यहाँ देख सकते है की आपका नाम इस लिस्ट मे है या नहीं है।

10- यदि आपका नाम यहाँ है तो आप यही से ही refund भी कर सकते है।

11- पैसे रिफन्ड करने के बाद आपको एक रशीद प्राप्त कर लेनी है।

12- फ्यूचर मे इसकी जरूरत पड़ सकती है।

यह भी पढे—-

श्रम कार्ड का पैसा चेक कैसे करे~फोन से ही कर सकते है, जानिए कैसे?

कुछ जरूरी बाते?

तो दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की pm kisan refund status check कैसे करे. आशा करते है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और pm kisan refund से जुड़ी जानकारी अब आपको मिल गई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और ऐसी ही योजना से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा.

धन्यवाद. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button