PM Kisan KYC Update~ बिना EKYC करे नहीं आएगा पैसा, फोन से कर सकेंगे
परिचय
जैसाकी दोस्तों आप सभी जानते है की pm द्वारा चलाई गई pm kisan samman nidhi yojana के तहत हर किसान के खातों मे प्रति वर्ष 6000 रुपय आने है, इस योजना की 11वीं किस्त 1 अप्रैल के बाद कभी भी आ सकती है. इस योजना की 10 किस्त किसानों तक पहुंचा दी जा चुकी है, लेकिन अभी इस योजना मे PM Kisan KYC Update जारी किया गया है.
जिसके अनुसार यदि आपने KYC नहीं कारवाई तो आपकी किस्त को रोक लिया जा सकता है. इसलिए आपको KYC करना बेहद जरूरी है. तो यदि आप भी जानना चाहते है pm kisan kyc kaise kare या phone se pm kisan kyc kaise kare. तो जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.
PM kisan KYC kaise kare mobile se?
हम आपको बता दे की pm kisan yojana की 11वीं किस्त 1 अप्रैल 2022 के बाद किसी भी दिन भेजी जा सकती है यानी कि अप्रैल महीने में आपके खाते में ₹2000 प्राप्त हो सकते हैं लेकिन अगर आपने अपनी e-kyc को पूरा नहीं किया है तो तब आपकी इस 11वीं किस्त को रोका जा सकता है.
आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने सभी किसान भाइयों के लिए e-kyc करना अनिवार्य कर दिया है यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तब आपको इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले सालाना ₹6000 प्राप्त नहीं होंगे। काफी किसान भाइयों को अपनी पीएम किसान e-kyc करवाने में बहुत समस्या आ रही है, इसलिए अब इसे 31 मार्च से बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया, जिसकी की जानकारी कृषि विभाग ने दी है.
ऐसे करे मोबाईल से pm kisan kyc?
यदि दोस्तों आपने भी अभी तक पीएम किसान e-kyc नहीं कराई है तो उसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है यह आप अपने फोन से घर बेठे-बेठे कर सकते है तो यदि आप भी pm kisan samman nidhi yojana की kyc करना चाहते है तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
1- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट pmkisan.gov.in पर जाना है।
2- इस वेबसाईट पर जाने के लिए हमने यह बटन दिया है क्लिक कर सकते है।
3- अब आपको यहाँ e-kyc का एक ऑप्शन देखने को मिल जाता है, क्लिक करे।
4- अब आपको यहाँ अपना आधार कार्ड नंबर डालकर सर्च करना है करे।
5- अब आपके आधार से लिंक किये नंबर पर एक OTP आएगा इसे डालकर सबमिट करे।
6- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको एक बार फिर से आधार नंबर डालना होगा।
7- इस बार भी आधार से लिंक किये गए नंबर पर OTP आएगा, इसे डालकर कन्फर्म करे।
8- ऐसे करते ही आपकी पीएम किसान e-kyc कम्प्लीट हो जाएगी।
9- यदि किसी कारणवश यहाँ किसी भी तरह की error आती है तो एक बार पुन: कोशिश करे।
यह भी पढे—-
श्रम कार्ड का पैसा चेक कैसे करे~फोन से ही कर सकते है, जानिए कैसे?
कुछ जरूरी बाते?
तो दोस्तों यदि आप भी इस योजना से जुड़े है तो आपको e-kyc जरूर से कर लेनी चाहिए नहीं तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे. यदि आप फोन का इस्तेमाल नहीं करना जानते है तो किसी नजदीकी दुकान पर जाके करवा सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अब आप phone se pm kisan kyc करना भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और ऐसे ही जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा.
धन्यवाद: