प्रधान मंत्री योजना

PM Awas Yojana Online Apply | प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन फ्रॉम कैसे भरे 2022

परिचय:-

PM Awas Yojana Online Form : दोस्तों प्रधानमंत्री जी ने गरीबी रेखा से निचे जीवन को जीने वाले सभी गरीबो के लिए ,जिनके पास रहने के लिए अपना घर नहीं है और जो झोपड़ीयो में रहने वाले परिवारों को आपने पक्के घर देना के लिए 22 जून 2015 को PM Awas Yojana Online Form को शुरू किया गया था सरकार ने इस योजना को दो पार्ट में किया हुआ है जेसा की1st  प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना और 2nd PM Awas Yojana Online योजना है और इन योजना के माध्यम से 31 मार्च 2023 तक पुरे देश में 4 करोड़ पक्के घर बनाने का वादा किया है सरकार ने, अज हम आपको इस पोस्ट में बतायेगा की कैसे आप इस योजना में आवेदन कर सकते है, आवेदन पत्र को कैसे भर सकते है चलये जानते है,

pradhan mantri awas yojana 2022

दोस्तों केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत EWS,LIG एवं MIG Group Income से संबंधरखने वाले सभी परिवारों को लाभान्वितकिया जाता है दोस्तों अब तक शहरी आवास योजना में 60 लाख से भी आधिक पक्के घर सरकार ने गरीब शहरी लोगो को बना कर दे दिए है और ग्रामीण आवास योजना में अब तक सरकार ने 3 करोड़ से भी अधिक पक्के मक्कन बना कर दे दिए है इन 3 करोड़ घरो को बनाने के लक्ष्य को अब बाधा कर 2024 तक कर दिया गया है  प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2024 तक के जो लोग सड़क के किनारे अपने जीवन को वातित कर रहे है, यह जो झोपड़ियो में रहा कर अपने जीवन जी र्हाहे है उन सभी को 2024 तक के अपने घर सरकार प्रदान करने के लिए हर पप्रयाश करेगी,

PM Awas Yojana Online Form

Pradhan Mantri Awas Yojana का उद्देश्य

दोस्तों  इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश की आर्थिक रूप से कमजोर, कम आय वाले और निम्न आय वर्ग वाले परिवारों को उनका खुद का पक्का घर प्रदान करना है। क्योंकि हमारे देश मे आज भी बहुत सरे परिवार ऐसे हैं जो पैसों की तंगी के कारण इस महंगाई के दौर में खुद का पक्का घर नहीं बना पाते हैं। जिसके कारण उन्हें अपना जीवन सड़क के किनारे, झुग्गी-झोपड़ियो एवं कच्चे मकानों में रहकर ही व्यतीत करना पड़ता है।

देश के गरीब परिवारों की इसी समस्या का समाधान करने के लिए प्रधानमंत्री जी ने Pradhan Mantri Awas Yojana को शुरू किया है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को पक्के घर के निर्माण के लिए ‌ बैंक के माध्यम से कम ब्याज दर पर लोन मुहैया करवाया जाता है जिस पर सब्सिडी भी दी जाती है। PMAY 2022 के माध्यम से अबतक देश के करोड़ों परिवारों को पक्के मकान की सुविधा प्रदान की जा चुकी है।

यह भी पढ़े………

PM Kusum Yojana Apply Form : फ्री सोलर पंप के लिए इस तरह आवेदन करे

Pradhan Mantri Awas Yojana 2022 के तहत आवेदन हेतु पात्रता

1-  आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।

2- बीपीएल श्रेणी वाले  ही इस योजना में कर सकते है

3- आवेदक की आयु 18 वर्ष अधिक होनी चाहिए।

4- आवेदक के पास अपना मकान नहीं होना चाहिए।

5- EWS एवं LIG परिवार के ग्रुप के लिए महिला मुखिया को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

6- गरीब परिवार के किसी भी सदस्य के पास नौकरी नहीं होनी चाहिए।

7- आवेदक परिवार किसी अन्य सरकारी आवास योजना का लाभ ना ले रहा हो।

8- EWS के संबंध रखने वाले आवेदको की पारिवारिक वार्षिक आय ₹300000 से कम की होनी चाहिए।

9-  LIG वर्ग से संबंध रखने वाले आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय ₹600000 से लेकर ₹100000 तक के बीच ही होनी चाहिए।

10- MIG 1 वर्ग से संबंध रखने वाले परिवारों की वार्षिक आय 6 लाख रुपए से लेकर 12 लाख रुपए तक की होनी चाहिए।

11- MIG 2 वर्ग से संबंध रखने वाले परिवार की वार्षिक आय ₹1200000 से लेकर ₹1800000 तक की होनी चाहिए।

Pradhan Mantri Awas Yojana 2022 महत्वपूर्ण दस्तावेज

1- आवेदक का आधार कार्ड

2- आपका वोटर आईडी कार्ड

3- पैन कार्ड

4- जाति प्रमाण पत्र

5- आय प्रमाण पत्र

6- राशन कार्ड

7- आपका मोबाइल नंबर

8- आपके बैंक खाते की पासबुक

9- पासपोर्ट साइज फोटो

Pradhan Mantri Awas Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यह भी पढ़े

e shram card payment status check 2022

1- दोस्देतों अगर आप इस योजना में आवेदन करना कहते है तो आपको pradhan mantri awas yojana की  आधिकारिक वेबसाइट को अपने फ़ोन में ओपन करना होगा,

2- अब आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको एक विकल्प “citizen assessment” दिखाई देगा |

3- जैस ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपको उसके अंतर्गत दो और विकल्प Slum Dwellers और Benefits Under 3 Components विकल्प दिखाई देंगे ||

4- अपनी पात्रता के अनुसार Slum Dwellers और Benefits under 3 components विकल्प के चुनाव के पश्चात आपके सामने एक कंप्यूटर विंडो खुलेगी जिसमें आपकी मांगी गई सूचना को आपको भरना है

5- सबसे पहले आपको 12 डिजिट का आधार नंबर भरें

आधार कार्ड के अनुसार नाम को अंकित करें इसके पश्चात चेक विकल्प पर क्लिक कर दें |

6- अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में आपसे मांगी गई सभी जानकारी आपको इस फ्इरॉम में भरनी होगी

7- अपने फ्इरॉम को भरने के बाद आपको अपने फ्रॉम को चेक कर लेना है,फिर सबमिट पर क्लिक कर देना है

8- इस प्रकार आप प्रधानमत्री आवास योजना में आनलाईन आवेदन कर सकते है।

निष्कर्ष

आज हमने आपको pradhan mantri awas योजना में कैसे आवेदन करते है और क्या इस योजना में आवेदन कर के आप लाभ ले सकते है ये सभी जानकारी आज हमने आपको इस पोस्ट में दी है अगर अप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप हमारी पोस्ट को पढ़ कर बहुत ही आसानी से pradhan mantri awas yojana में आवेदन कर सकते है असा करता हु आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी जय हिन् जय भारत,

अप हमे फॉलो भी कर सकते है

धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button