Tech Trick

कम है फोन की आवाज तो न हो परेशान, ऐसे बढ़ेगी 400 गुना फोन की आवाज, जाने ट्रिक?

Introduction:-

Phone ki Aawaz kaise badhaye: अक्षर देखा जाता है की जब आपका फोन थोड़ा पुराना होता जाता है तो उसके जो स्पीकर की आवाज है वह कम होने लगती है. जिससे जब यदि आप सॉन्ग या फिर वीडियोज़ देखते है तो कम आवाज आने के करण आपको बेहद जायद गुस्सा आता है. तो यदि आपकी भी यही समस्या है तो आप परेशान न हो आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे की “Phone ki Aawaz kaise badhaye” या “How To Increase Phone Volume” तो यदि आप भी बढ़ाना चाहते है अपने फोन की आवाज तो बने हमारी इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

Phone ki Aawaz kaise badhaye

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की “Phone ki Aawaz kaise badhaye” या “How To Increase Phone Volume” तो इसका जवाब आपको मिल जाएगा. आज हम आपको इस पोस्ट मे एक ऐसी ट्रिक निकाल कर लाए है जिससे आप अपने किसी भी फोन की आवाज को 400 गुना तक बढ़ा सकते है. तो यदि आप भी इस ट्रिक को आजमाना चाहते है तो उसके लिए आपको एक एप को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को डाउनलोड करने के बाद आपको क्या-क्या स्टेप्स फॉलो करने है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

Phone ki Aawaz kaise badhaye 

Phone ki Aawaz ऐसे बढ़ाए ?

1- सबसे पहले फोन मे Volume Booster App को डाउनलोड करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब यहाँ आपको सेटिंग के लोगों पर क्लिक कर देना है, करे।

4- अब यहाँ पर आपको एक विकल मिलता है Maximum Aallowed boost, क्लिक करे।

5- अब यहाँ पर वह आवाज चुने जितना आप बढ़ाना चाहते है।

6- एक बात का ध्यान रहे आवाज उतना ही बढ़ाए जितना आपको जरूरत है।

7- यहाँ पर आवाज चुन लेने के बाद बैक आए।

8- यहाँ पर आपको अल Slider देखें को मिलता है इसे फूल करे।

9- ऐसा करते ही आपके फोन की आवाज बढ़ जाएगी।

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने फोन की आवाज को बढ़ा सकते है।

यह भी जाने—

   Download APP

अब बढ़ जाएगी फोन की आवाज ऐसे?

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने फोन की आवाज को बढ़ा सकते है. तो यदि आपके फोन की आवाज कम है तो आप अपने फोन की आवाज को इस कमाल की एप से बढ़ा सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button