केंद्र सरकार स्कीम

E Shram Card Payment Status :ऐसे चेक करे अपनी पेमेंट

परिचय:

E Shram Card Payment Status: दोस्तों भारत में श्रमिको के लिए ई-श्रम पोर्टल नाम से एक नया पोर्टल शुरू किया है श्रम कार्ड का पैसे चेक आप दो प्रकार से कर सकते है पहला तो आप आपने बैंक के टोल फ्री नंबर से अपने बैंक में सम्पर्क कर के अपने अकाउंट में जमा हुई राशी के बारे में पुच्छ सकते है और दूसरा है आप ऑनलाइन चेक कर सकते है निचे दि गई प्रकिर्या को फोल्लो कर के अपने श्रम कार्ड की पेमेंट को चेक कर सकते है

How to check e shram card stauts online:

क्या हुआ दोस्तो कही आप भी तो इस बात से परेशान नही है. की मेरा ई श्रम  कार्ड का पैसा अब तक क्यो नही आया आखिर कहाँ गया पैसा तो चिंता की कोई बात नही है आज हम आपको बताने वाले है. की आप 5 मिनट मे कैसे पता कर सकते है. अपने ई श्रम कार्ड के पैसे के बारे  मे, आपको बता दे की ई श्रम  कार्ड के अनुसार सभी कार्ड धारको को मिलेगा 2 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा , ओर हर महीने 3000 रु. की पेंशन व बहुत सी योजनाओ का लाभ मिलेगा इस ई श्रम कार्ड के धारको को ।

 

यह भी जाने —

UP Shadi Anudan Yojana Online Apply 2022 : उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022

हमारी पोस्ट को अंत तक पढ़िये क्यूकी पोस्ट के अंत मे आपको ई श्रम कार्ड का पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक वैबसाइट का लिंक प्रदान किया जाएगा ।

 

PFMS से ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे :

सभी ई श्रम कार्ड धारक जो अपना पेमेंट का स्टेटस चेक करना चाहते है. तो इन स्टेप को फॉलो करे ओर जाने अपने ई श्रम कार्ड का स्टेटस

1- ई श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा।

2- सीधा वैबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करे।

   Website Link   

3- अब वैबसाइट खोलने के बाद Know your payments के विकल्प पर क्लिक करे ।

4- इसके बाद payment by Account Number वाला पेज खुलेगा उसमे आपको कुछ जानकारी देनी होगी जैसे Bank name , account number, captcha code ।

5- सारी जानकारी भरे ओर send otp on registerd mobile वाले विकल्प पर क्लिक करे ।

6- अब आपके मोबाइल पर otp आएगा उस otp को दर्ज करे अब आपको आपके पेमेंट की सारी जानकारी मिल जाएगी ।

"<yoastmark

UMANG app से ई श्रम कार्ड का पैसा कैसा चेक करे :

यह भी एक बहुत आसान सा तरीका है ई श्रम कार्ड का का पैसा चेक कर सकते है वो भी बहुत ही आसानी से , तो आइये आपको स्टेप बाय स्टेप बताते है।

1- सबसे पहले Play store से UMANG app को डाउनलोड करे ।

2- UMANG app को open करे ओर उसके search वाले विकल्प मे pfms search करे ।

3- अब आपके सामने know your payments का विकल्प आ रहा होगा उस पर क्लिक करे ।

4- अब आपको पेमेंट चेक करने के लिए कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे की-

  • Bank account number
  • Bank name
  • mobile number

यह तीनों जानकारी भरने के बाद submit के बटन पर क्लिक करे ।

5- अब आपके सामने भरण पोषण भत्ते का payment status आ जाएगा , अब आप यहाँ अपने ई श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते है

यह भी पढे —

Phone se pf kaise check kare : पीएफ़ खाते की जानकारी चेक करे अपने फोन से

बैंक जाकर ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे :

यदि आप हमारे द्वारा बताए गए दोनों ऑनलाइन तरीको से अपना ई श्रम कार्ड का पैसा चेक नही कर पा रहे है तो इस स्थिति मे आप बैंक जाकर अपने ई श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते है ।

इसके लिए सबसे पहले अपने बैंक की पासबूक मे एंट्री कराये अगर ई श्रम कार्ड की कोई किस्त आपके बैंक खाते मे आई होगी तो वह एंट्री मे आ जाएगी । इसके अलावा आप बैंक अधिकारी से पूछ सकते है की मेरे खाते मे कोई ई श्रम कार्ड की किस्त आ गयी या नही।

इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद । आशा करते है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी ।

धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button