Atal Pension Yojana Chart | Atal Pension Yojana Registration 2022
परिचय:-
Table of Contents
Atal pension yojana 2022: अटल पेंशन योजना का आरंभ श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 जून 2015 को किया गया था, इस योजना के माध्यम से पेंशन की राशी लाभार्थियों के द्वारा किये गए निवेश तथा उम्र के हिसाब से दी की जाती है.दोस्तों इस योजना को शुरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश देश के असंगठित क्षेत्र के वासियों को पेंशन प्रदान करना. अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को प्रतिमाह प्रीमियम देना होगा. यदि कोई लाभार्थी 18 वर्ष की आयु में इस योजना से जुड़ता है तो उसको 210 रूपये का प्रीमियम हर महने देना होगा और जिनकी उम्र 40 वर्ष से जादा है उनको 297 से लेकर 1454 रूपये तक का प्रीमियम दे सकते है,
Atal Pension Yojana kya hai:-
इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा साल 2015 में शुरू किया गया था. इस योजना के तहत सभी असंगठित क्षेत्र के नागरिको को पेंशन प्रदान करने के लिए इस योजना को सरकार ने शुरू किया है .इस योजना में 60 साल के बाद इस योजना के तहत लाभार्थियों को पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है . इसके लिए आवेदक को प्रतिमाह प्रीमियम भी देना होगा. इस योजना को विस्तार से जाने के लिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े . लाभार्थियों को इस योजना से बहुत से लाभ प्राप्त हो सकते है , इस योजना के लिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और Atal pension yojna registration की पूरी जानकारी बताई गई है .
अटल पेंशन योजना का लक्ष्य
इस योजना का मुख्य उद्देश है देश के असंगठित क्षेत्र के नागरिकों को 60 साल के बाद पेंशन प्रदान करना ताकि वे अपने जीवन को अच्छे तरीके से व्यापन कर सके और आत्मनिर्भर बन सके. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकता है और इस योजना जुड़ने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल होना जरुरी है. यदि आवेदक की उम्र 18 साल है तो आवेदक को 210 रूपए का एक प्रीमियम प्रति माह देना होगा.केंद्र सरकार ने अपने राज्य के सभी नागरिको के लिए बहुत सी योजनाओ का आरंभ करती है. देश के सभी नागरिकों को पेंशन देना के लिए इस योजना को प्रारंभ किया गया है.
अटल पेंशन योजना के क्या लाभ है
देश के सभी गरीब नागरिकों को इस योजनासे किस तरह का लाभ प्राप्त हो सकता है
1-इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र के गरीब नागरिक ही प्राप्त कर सकते है.
2- 60 साल की आयु पूरी होने पर ही केंद्र सकरार द्वारा 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी.
3- आवेदक 18 वर्ष की आयु में इस योजना में जुड़ता है तो उसे 42 साल तकहर महीने 210 रूपए प्रीमियम देना होगा.
4-अगर कोई 40 साल की उम्र में यदि कोई जुड़ता है तो उसे 60 उम्र तक 1454 रूपए का प्रीमियम देना होगा.