Free sauchalay online registration 2022 : आवेदन शुरू मिलेंगे ₹12000
परिचय:-
Table of Contents
Free sauchalay online registration : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज हम आपको एक योजना के बारे में बताएगा जिश से आप 12000 हजार तक का लाभ ले सकते है जी हा सरकार ने एक बार फिर से ग्रामीणों के लिए केंद्र सरकार ने सौचालय योजना चलाई है इस योजना को आब दोबारा चलाया गया है सरकार ने एक बार फिर से फ्री सौचालय योजना में आवेदन को शुरू कर दिया गया है आये जानते है इस योजना में आप ऑनलाइन कैसे आवेदन कर सकते है,
free sauchalay online रजिस्ट्रेशन :-
दोस्तों सरकार ने फिर से इस योजना को शुरू कर दिया गया है इस बार इस योजना का नाम free sauchalay phase 2 रखा गया है इस योजना में अगर कोई आवेदक आवेदन करता है तो सरकार उनको सौचालय बनाने के लिए 12,000 हजार रूपये प्रदान करती है यह पैसे आवेदक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते है,free sauchalay online रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार आवेदक से कोई भी पैसे नही लेती है,
इस योजना में आवेदक आपने फ़ोन या लैपटॉप से आवेदन कर सकता है इस बार इस योजना में उन सभी को लाभ दिया जायेगा जो पहली बार रह गए थे सरकार अबकी बार उन सबको फ्री sauchalay प्रदान करेगी free sauchalay में online apply कैसे करना है यह सभी जानकारे आपको निचे स्टाप by स्टाप निचे बताई गयी है,
फ्री सौचालय योजना के लाभ:-
दोस्तों हमारे देश में बहुत से गरीब वर्ग के लोग भी निवास करते है जो की sauchalay नही बनवा सकते है और उनको हर रोज खुले में ही शोच करना पड़ता है तो सरकार ने उन लोगो के लिए इस योजना को शुरू किया है और सरकार की और से दिए जाने वालीn 12,000 हजार की राशी से वे आपने लिए एक सौचालय बनवा सकते है जिस से उनको फिर से खुले में शोच करने के लिए न जाना पड़े,
इस योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
तो दोस्तों जानते है आवेदन करने के लिए अपको किन-किन दस्तावेजो की जरुरत होगी
1- सबसे पहले अपको आपके आधार कार्ड की जरूरत होगी
2- आवेदक का मोबाइल नंबर
3- और आपके अकाउंट की पासबुक
4- फोटो
सौचालय योजना का फार्म कैसे भरे
1- इस योजना में अप्फ्रीलाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट swachhbharatmission.gov.in पर जाना होगा
2-अब आपको “Citizen Corner” का एक विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
3- फिर आपको Application Form For IHHL के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
4- अब अपको Citizen Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
आवश्यक जानकारी:- “ यहां पर आपका मोबाइल नंबर लॉगइन आईडी है और आपके मोबाइल नंबर के अंतिम चार अंक पासवर्ड होंगे”।
6- Login Page खुल जाएगा यहां पर आपको अपनी लॉगिन आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा ।
7- अब आप को “New Application” के विकल्प पर क्लिक करना है।
यह भी पढ़े………
Mukhyamantri fellowship yojana : मिलेगा सीधे रु30000, जाने कैसे?
8-आपके सामने Free Gramin Sauchalay Yojana Form खुल जाएगा,
इस फार्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करें जैसे- नाम, पता, बैंक की जानकारी इत्यादि।
9- अब अपनी एक फोटो अपलोड कर “Apply” विकल्प पर क्लिक करें।
इस प्रकार आपका gramin free sauchalay online registration phase 2 आवेदन पूरा हो जाएगा, आपके द्वारा दिए गए आवेदन की जांच की जाएगी और यदि आप पात्र हैं तो आपको फ्री शौचालय योजना के ₹12000 प्रदान किए जाएंगे।
दोस्तों आज हमे अपको बताया है की आप कैसे आवेदन कर सकते है और इस योजना में आपको किन दस्तावेज की जरूरत होगी और दोस्तों आशा करता हु अपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और जो आप जाने आए थे वो सब भी अपको पता लग गया होगा मिलते है next पोस्ट में