Jan Aadhar Card Download Kaise Kare | जन आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करे
परिचय:-
Table of Contents
Jan Aadhar Card Download Kaise Kare : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज की हमारी new पोस्ट में आशा करता हु आप अच्छे होगे आज हम अपको बताएगा की कैसे आप अपने Jan Aaadhar Card Download Kaise Kare या how to download jan aadhar card, जन आधार कार्ड की यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई है अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या गुम हो गया है तो आपको परेशान होने की कोई भी जरूरत नही है आज हम इस पोस्ट में आपको बताएगा की kiase आप आपने Jan Aaadhar Card ko Download kar सकते है चलिए जानते है,
Jan Aaadhar Card Download Kaise Kare ?
दोस्तों अगर आपका आधार कार्ड बहुत ही पुराना हो गया है और आप आपने आधार कार्ड को बदलना चाहते है और आपकी बहुत ही कोसिसो के बाद भी आपसे आपका आधार कार्ड डाउनलोड नही हुआ है तो आपको परेशान होने की कोई भी जरुरत नही है आज हम आपको बताएगा की कैसे आप आपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है,दोस्तों अपको अपने Jan Aaadhar Card download या उसको चेक करने के लिए आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर का लिंक होने बहुत ही जरुरी है, अगर आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ताकि ओ टी पी के सत्यापन हो सके जिसके बाद आप आसानी से आपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है,
Jan Aadhaar Download | जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
1- Jan Aadhaar Card Mobile App
2- SSO Login ID, Password, Jan Aadhaar Acknowledgement ID, Aadhaar ID, Family ID, Jan Aadhaar ID
आईये दोस्तों समझते हैं Jan Aadhaar Card Download कैसे करना है |
दोस्तों मोबाइल से जन आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन का होना जरुरी है। आईये पहले जानें के मोबाइल एप कैसे डाउनलोड करें
Jan Aadhaar App | Download Official Jan Aadhaar App on Mobile
आपको यह जानकार ख़ुशी होगी यह एप अब प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है । आप अगर चाहें तो प्ले स्टोर से या फिर इसका .apk फाइल डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं |
1- सबसे पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर खोलें
2- अब अपको सर्च बॉक्स में “Jan Aadhaar” टाइप करें
3- फिर जन आधारी की application को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें |
Jan Aadhaar Card Download PDF/Check Status | जन आधार कार्ड को मोबाइल पर कैसे डाउनलोड करें
जन आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़े :
1- अपने फ़ोन में जन आधार एप खोलें
2- ओपन होने के बाद आपको सबसे नीचे जाना है और “SSO Login” पर क्लिक करना होगा
3- अब आपको अपना आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करेंना होगा
यह भी पढ़े……
Free sauchalay online registration 2022 : आवेदन शुरू मिलेंगे ₹12000
4- लॉगिन करने के बाद आप आपने मोबाइल एप के होमपेज पर आ जायेंगे
5- अपनी जन आधार आईडी जानने के लिए “Get Jan Aadhaar ID” पर क्लिक करें,
आपकी आईडी आपको स्क्रीन पर दीख जाएगी,
6- इसी तरह आप पर ” Get Jan-Aadhaar Status ” क्लिक करके
अपने जन आधार कार्ड का स्टेटस भी check कर सकते हैं
7- अगर स्टेटस देखने पर सिस्टम बता रहा है के आपकी आईडी प्रिंट हो चुकी है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं
8- आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आखिरी ऑप्शन “Get E Card” पर क्लिक करें
9-आपसे बिना कोई अधिक जानकारी लिए कार्ड फ़ोन पर डाउनलोड हो जायेगा । इससे पहले आपको फ़ोन पर परमिशन देनी होगी
10- आब आपको “Allow” पर क्लिक करना होगा
11- अब आपका जन आधार कार्ड PDF फाइल के रूप में आपके फ़ोन पर डाउनलोड हो जाएगा | आप इसका प्रिंट भी निकाल कर रख सकते है,
दोस्तों अब आप आपने Jan Aaadhar Card Download Kaise Kare कसे करना है यह सब आप अब जान गए होगे in स्टाप को फॉलो कर के आप बहुत ही आसानी से आपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को आपने दोस्तों को भी सेंड कर सकते है और आप इस पोस्ट को like भी कर सकते है,