Aadhar Card Pan Card Link | Aadhar Card Ko Pan Card Se Link Kaise Kare
परिचय:-
Table of Contents
Aadhar Card Pan Card Link : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज की हमारी नई पोस्ट में तो दोस्तों आप आपने आधार को पैन कार्ड से लिंक करना हुआ बहुत ही जरुरी अगर हमारा आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नही है तो अपको नही मिल पाएगा सरकारी योजनाओ के लाभ,PAN Card ko Aadhar Card se link kaise kare, PAN Card ko Aadhar Card se link kyu kare, PAN Card ko Aadhar Card se link karne ki last date, Last date निकल जाने के बाद क्या कोई पैसा देना होगा और देना होगा तो कितना चार्ज लगेगा PAN-Aadhar link करने से, इस तरह के कई सवाल जो आपके मन मे उठ रहे है सभी का जवाब आपको मिलने वाला है, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.
PAN Card ko Aadhar Card se link karne ki last date?
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की मार्च वित्त वर्ष का आखिरी महिना होता है 31 मार्च को कई फ़ाईनंशियल कामों को पूरा किया जाता है. यदि किसी कारणवश इन कार्य को समय पर पूरा नहीं किया जाता तो उसका जुर्माना भरना पड़ता है. आधार कार्ड ओर पेन कार्ड को जोड़ने की आखिरी तारिक 31 मार्च 2022 थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 मार्च 2023 कर दिया गया है लेकिन यदि आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को पेन कार्ड से नहीं जोड़ा है तो तारिक बढ़ गई ये सोच कर खुश होने की जरूरत नहीं है.
यदि आप 31 मार्च 2022 के बाद PAN Card ko Aadhar Card se link करना चाहते है तो अब आपको इसके लिए कुछ चार्ज देना होगा, बताया जा रहा है की लेट होने पर 500 रुपए से 1000 रुपए तक का जुर्माना लिया जा सकता है. Income tex एक्ट 1961 के सेक्शन 234एच के तहत तय की गई फीस को लेकर Income Tex Rules, 1962 मे संशोधन किया गया है जिसके द्वारा यह जुर्माना 1 अप्रैल 2022 से लेकर 30 जून 2022 तक 500 रुपए तथा इसके बाद 31 मार्च 2022 तक 1000 रुपए होगा.
PAN-Aadhar link नहीं कराया तो देना होगा 10000 रुपए का जुर्माना?
हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की यदि आपने 31 मार्च 2023 तक भी PAN-Aadhar link नहीं कराया तो पेन इनऑपरेटिव हो जाएगा यानि बंद हो जाएगा. यदि किसी वयक्ति का PAN बंद हो जाता है तो उसके लिए भी आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. PAN card बंद होने पर ऐसा मान लिया जाएगा के कानून के मुताबिक PAN जो फर्निश्ड/कोट नहीं किया गया. ऐसे मे आप पर Income tax act के सेक्शन 272B के अंतर्गत 10000 रुपए का जुर्माना लग सकता है।
PAN Card ko Aadhar Card se link kaise kare?
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है PAN Card ko Aadhar Card se link kaise kare तो ऐसे करने के 2 तरीके है जिन्हे आप बारी-बारी से नीचे दिए गए स्टेप्स कॉ फॉलो करके कर सकते है.
पहला तरीका: PAN-Aadhar link
1- इसके लिए सबसे पहले आपको Income tax की website पर जाना है।
2- यहाँ पर आपको आधार लिंक करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
3- यहाँ पर आपको अपनी कुछ डिटेल्स डालनी होगी जैसेकी-
4- आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर और अपना नाम।
5- ऐसा करने पर आपको pan-aadhar link हो जाएगा।
दूसरा तरीका: PAN-Aadhar link
यदि आपको यह तरीका थोड़ा बड़ा लग रहा है तो आप अपने pan card को aadhar card से लिंक एक SMS के जरिए भी कर सकते है.
1- इसके लिए आपको फोन मे UIDPAN लिखना होगा।
2- इसके बाद 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर लिखे।
3- इसके बाद 10 अंकों का पैन कार्ड नंबर लिखे।
4- अब इसे 567678 या 56161 पर सेंड करे।
5- आपका PAN-Aadhar से लिंक हो जाएगा।
यह भी पढे—
श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे~श्रम कार्ड ₹1000 की पहली किस्त ऐसे चेक करें?
कुछ जरूरी बाते?
यदि दोस्तों आपने अभी तक अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो अभी इन दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके जल्द से जल्द कर लें नहीं तो आपको भी जुर्माना भरना पड़ सकता है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अब आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे यह भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पढ़ने के लिए आते रहिएगा.