केंद्र सरकार स्कीम

Phone se pf kaise check kare : पीएफ़ खाते की जानकारी चेक करे अपने फोन से :

परिचय :

नमस्कार दोस्तो आज की इस पोस्ट मे हम आपको बताने वाले हे की आप  phone se pf  kaise check kare अपने पीएफ़ खाते की पूरी जानकारी चेक करने के लिए आज हम आपके लिए लाये हे ये महतवपूर्ण जानकारी वाली पोस्ट जिससे आप phone se pf kaise check kare के बारे मे जानकारी प्राप्त करेंगे ओर साथ साथ epfo के बारे मे कुछ अन्य जानकारी भी दी जाएगी

 

EPFO क्या है :

EPF का मतलब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन होता है यह एक रिटायमेंट प्लान है इस योजना मे कर्मचारी ओर उसकी कंपनी हर महीने 1 बराबर राशि का योगदान करते है जो कर्मचारी के मूल वेतन का 12% हिस्सा होता है कंपनी का 8.5% हिस्सा  कर्मचारी की पेंशन मे चला जाता है ।

phone se pf kaise check kare
phone se pf kaise check kare

पीएफ़ कितने प्रकार का होता है :

1-EPF – कर्मचारी भविष्य निधि खाता

2-GPF- सामान्य भविष्य निधि खाता

3-VPF – स्वेछिक भविष्य निधि खाता

4-PPF- सार्वजनिक भविष्य निधि खाता

अपना पीएफ़ कैसे चेक करे :

आज हम आपको phone se pf kaise check kare बताने जा रहे है पीएफ़ चेक करने के वैसे तो बहुत से तरीके होते है पर आज हम आपको कुछ आसान से तरीके बताने जा रहे है जिससे आप अपना पीएफ़ आसानी से चेक कर सकते है।

1. मिस्सड कॉल से करे पीएफ़ चेक :

मिस्सड कॉल देकर पीएफ़ चेक करने का बहुत ही आसान सा तरीका जिसमे आपको बस अपने उस रजिस्टर नंबर से जो पीएफ़ अकाउंट से लिंक है 011-22901406 पर 1 मिस कॉल देनी है। मिस कॉल के तुरंत बाद आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपको आपके पीएफ़ बैलेन्स की पूरी जानकारी मिल जाएगी ।

2. SMS के द्वारा पीएफ़ की जानकारी :

Sms के द्वारा भी आसानी से अपने पीएफ़ की जानकारी प्राप्त की जा सकती है इसका भी बहुत आसान सा तरीका आज हम आपको बताने जा रहे है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने रजिस्टरड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN भेजना होता है, ओर यही जानकारी अगर आपको हिन्दी मे चाहिए तो EPFO UAN HIN लिखकर मैसेज करना पड़ता है थोड़ी देर बाद आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिये सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी ।

 

3. उमंग एप्लिकेशन से कर सकते है पीएफ़ चेक :

उमंग से पीएफ़ चेक करना भी बहुत आसान होता है, ओर उसे ओर भी आसानी से आज हम आपको समझाएँगे तो आपको सबसे पहले play store से उमंग app को डाउनलोड करना होगा। फिर जब आप app को open करोगे तो आप EPFO वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।

 

phone se pf kaise check kare
phone se pf kaise check kare

 

अब आपके सामने बहुत से ऑप्शन आ रहे होने उनमे से Employer centric services वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना UAN ओर पासवर्ड दर्ज करे अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा यह OTP दर्ज करे अब आपकी पासबूक खुल जाएगी जिससे आप अपने पीएफ़ की पूरी जानकारी ले सकते है

 

 

4. official website से पीएफ़ की जानकारी :

Official website से आप बहुत आसानी से पीएफ़ चेक कर सकते है इसके लिए आपको https://www.epfindia.gov.in पर जाना होगा उसके बाद आपको e-paasbook वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना UAN ओर paasword दर्ज करे फिर उसमे Download/view paasbook पर क्लिक करे अब आपके सामने आपकी पीएफ़ पासबूक खुल जाएगी, ओर यही से आप अपनी पासबूक को pdf के रूप मे डाउनलोड भी कर सकते है।

 

phone se pf kaise check kare
phone se pf kaise check kare

 

सवाल आपके जवाब हमारे :

Question 1- अपने मोबाइल से पीएफ़ कैसे चेक करे ?

Answer- यदि दोस्तो आप अपने मोबाइल से पीएफ़ चेक करना चाहते हो तो हमारी पोस्ट को पढे।

Question 2- पीएफ़ चेक करने का नंबर कोनसा है ?

Answer- पीएफ़ चेक करने का नंबर 011-22901406 है।

Question 3- गूगल से पीएफ़ कैसे चेक करे ?

Answer- गूगल से पीएफ़ चेक करने के लिए https://www.epfindia.gov.in इस लिंक पर क्लिक करे ओर अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पढे ।

Question 4- पीएफ़ निकालने के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?

Answer- ऑनलाइन पीएफ़ फॉर्म भरने के लिए https://www.epfindia.gov.in इस लिंक को open करे ओर online claims member account transfer वाले ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है ।

Question 5- नोकरी छोड़ने के कितने दिन बाद पीएफ़ निकाल सकते है ?

Answer- नोकरी छोड़ने के 30 दिन बाद आप अपने पीएफ़ का 75% पैसा निकाल सकते है बाकी का 25% पैसा आपको पेंशन के रूप मे मिलता है या अगर आप पेंशन योग्य नही हो तो दोबारा फॉर्म भरके आप अपना बचा हुआ 25% पैसा भी निकाल सकते हो ।

Question 6- पीएफ़ का पैसा कितने दिन मे आता है ?

Answer- यदि आपका आवेदन बिलकुल सही है तो 2 से 6 दिन के अंदर आपका पैसा आ जाता है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button