राज्य सरकार स्कीम

UP Jal sakhi yojana Registration:-जल सखी योजना महिलाओ को मिलेगा 6000 हजार का वेतन,

परिचय:-

उत्तर प्रदेश  की सरकार द्वारा प्रदेश में UP Jal sakhi yojana की सुरुआत की गई इस योजना से प्रदेश में से 20000 हजार महिलाओ को भारती किया जायेगा इस योजना से कंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है और इस योजना से घर में नल और आपके गावं में पानी की टंकी भी राखी जाएगी तो चलये जानते है इस योजना के बारे में क्या है UP Jal sakhi yojana

जल सखी योजना में होगे ये कम:

दोस्तों आज की यह पोस्ट बहुत हे जबरदस्त होने वाली है तो जानते है की UP Jal sakhi yojana क्या है केंद्र सरकार द्वारा 2019 में इस  योजना शुरू की गई थी जिसका नाम था हर घर नल योजना इसी योजना के अंतर्गत प्रत्येक घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया।  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई  गयी  इस योजना में नियूक्त महिलाओ को प्रत्येक ग्राम पंचायत लगायी हुई पानी की टंकी को आचे से रखवाना और हर एक घर तक पानी की फिटिंग को आचे से करना जिश से हर एक घर में अपनी आसानी से चला जाये और इस पानी पर सरकार द्वारा लिया जाने वाला पानी का बिल जमा करना और भी बहुत से कार्य करने होगे

UP Jal sakhi yojana Registration:-जल सखी योजना महिलाओ को मिलेगा 6000 हजार का वेतन,

UP Jal sakhi yojana Registration:-जल सखी योजना महिलाओ को मिलेगा 6000 हजार का वेतन,

जल सखी योजना के महातापुन  दस्तावेज:

चलये जानते है जो भी महिला जल सखी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहती है उन महिलाओ को किस दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी

  1. आवेदन करने वाली महिला को उसी ग्राम पंचायत  का होना जरुरी है

2. आवेदक का निवास प्रमाण पत्र भी बहुत जरुरी है

3.आधार कार्ड

4. बैंक  की पासबुक

5. 5 फोटो

6. मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड में लिंक हो

7. आय प्रमाण पत्र

जल सखी योजना के लाभ

उत्तर प्रदेश सरकार की जल  सखी योजना का लाभ मुख्य रूप से महिला को  दिया जाएगा ताकि महिलाएं  अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें योजना से महिलाओं को समाज में बराबर का दर्जा मिलेगा  और वह भी अपने बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को उचित ढंग से पूरा  कर सकती है  एक सुनहरे देश का निर्माण हो सकता है इस लिए इस योजना में महिलाओ को हे नियुक्ति किया गया है,

यह भी पढ़े ……..

pm kisan samman nidhi yojana ki 8th kist kaise check kare

जल सखी योजना में पंजीकरण कैसे करे

उत्तर प्रदेश की जल सखी योजना कि अभी पुष्टि होनी  है,  जैसे ही या योजना आधिकारिक रूप से घोषित कर दी जाएगी तब आप इस योजना का फार्म भी भर  सकते हैं योजना का फार्म आपको बीसी सखी योजना एवं महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे तथा इसकी  अधिक जानकारी और फल से संबंधित जानकारी के लिए अपने विकासखंड से भी संपर्क कर सकते हैं।आशा करता हु अपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, जय हिन्द जय भारत

धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button