राज्य सरकार स्कीम

MP e-Shram Card Online Registration 2022 | मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड योजना के लाभ और आवेदन की प्रकिया ?

परिचय:-

MP e-Shram Card Online Registration : नमस्कार दोस्तों स्वागत है,आपका हमारी पोस्ट में आशा करते है की आप सब अच्छे होगे तो आज हम आपको बतायेगा की MP e-Shram Card Online Registration 2022 योजना में कैसे आप पंजीकरण कर सकते है,और इस योजना में पंजीकरण करने पर आपको क्या लाभ प्राप्त होगा दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश में निवास करते है,और आपने आभी तक भी अपने ई-श्रम कार्ड नही बनवाया है तो आपको अपने MP e-Shram Card Online Registration कर लेना चाहिए तो चलिए जानते है,कैसे आप आपने MP e-Shram Card Online Registration कर सकते है,

मध्य प्रदेश e-Shram card के शर्मिक को क्या-क्या लाभ मिलते है ?

MP e-Shram Card Online Registration 2022 | मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड योजना के लाभ और आवेदन की प्रकिया ?

दोस्तों अगर अप लोग मध्य प्रदेश के निवासी है तो आपको इस योजना में आवेदन करने से मिल सकते है बहुत सारे लाभ, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्रो के सभी श्रमिक जो मजदूरी कर के और ठेली लगाकर आपने घर का पालन पोसन कर रहे है उन सभी श्रमिको को सरकार की और से बिलकुल फ्री चिकित्सा और उनके बच्चो छात्रव्रति और अगर कोई श्रमिक अपने लडकी की शादी करता है तो सरकार उस श्रमिक को उसकी बेटी की शादी के लिए कुछ राशी प्रदान करती है इस योजना का लाभ केवल वे लोग ही ले सकते है जो इस योजना से जुड़े हुए है यानिकी जिन श्रमिक ने इस योजना में आवेदन किया हुआ है इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे स्टाप by स्टाप बताया गया है,

 

मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन 2022

दोस्तों जेसा की आप जानते है की जेसा-जेसा हमारे देश में जनसँख्या बढ़ रही है ऐसा ही हमारे देश में बेरोजगारी भी बहुत ही तेजी से बढ़ रही है और जो गरीब  श्रमिक होते है अगर उनको कभी कुछ हो भी जाता है तो वो आपने ईलाज नही करा पते है क्यों की उनके पास इतने पैसे नहीं होते है पर दोस्तों मध्य प्रदेश की सरकार ने गरीब श्रमिको के लिए इस योजना का आयोजन किया है जिस से उनको लाभ दिया जा सकता है तो जानते है की अप्लाई करने के लिए क्या दस्तावेज जरुरी होगे और कैसे आवेदन करना है ,

मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता 

1- आवेदक को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए |

2- आवेदक एक श्रमिक होना चाहिए |

3- इस योजना में  महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है |

4- अगर कोई श्रमिक किसी होर योजना से जुदा हुआ है तो वह श्रमिक  इसके लिए पात्र नही है  |

5- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

6- जो श्रमिक कृषि कार्य से जुड़ा हुआ है उसके पास 1 हेक्टेयर या इससे कम भूमि होनी चाहिए |

यह भी पढ़े ………

Shram Card ka Paisa Kaise Check Kare – श्रम कार्ड ₹1000 की किस्त ऐसे चेक करें

आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज

1- आवेदक का आधार कार्ड

2- आपके बैंक अकाउंट की पासबुक

3- आपका मोबाइल नंबर जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो

4- आपका राशन कार्ड

5- पेन कार्ड

6- जन्म  प्रमाण पत्र

7- और आपके पासपोर्ट साइज़ फोटो

मध्य प्रदेश shram कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करे

दोस्तों shram कार्ड apply करने के लिए आपको मध्य प्रदेश shram कार्ड की आधिकारिक shramsewa.mp.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा

1- सबसे पहले आपको वेबसाइट को अपने फ़ोन में ओपन करना होगा

2- फिर आपको रजिस्ट्रेशन श्रम कार्ड  पर क्लिक करना है

3- फिर आपको अपना आधार से लिंक नंबर उसमे डालना है,उसके बाद नीचे कैप्चा कोड़ डाले।Employees’ Provident Fund Organization (EPFO)इन दोनों आप्शन को नो कर देना हो ,Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) no , उसके बाद लॉस्ट में Send OTP पर क्लिक करें। फिर आपके नंबर पर एक otp आएगा उस otp को भर के सबमिट पर क्लिक करना है

4- फिर आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा उसमे आपको अपना आधार नंबर डालना है और फिर सबमिट पर क्लिक कर देगा, फिर आपके नुम पर एक otp आएगा उसको दर्ज करने के बाद validate पर क्लिक करना है

5- आब आपके सामने registration form ओपन हो जाएगा उसको भरने के बाद,

आपको continue to enter other पर क्लिक करना है

6- फिर आपको अपनी personal इनफार्मेशन , address ,अपनी skils ,बैंक details, ये बीएस कुछ भरने के बाद आपको एक बार पुरे को चेक करना है और submit पर क्लिक कर देना है

7- सबमिट करते ही आपका shram कार्ड जनरेट हो जाता है,

फिर आप उसको ऊपर दिए गए download uan card पर क्लिक कर के download कर सकते है

MP e-Shram Card Online Registration 2022 | मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड योजना के लाभ और आवेदन की प्रकिया ?

फिर आपको इस shram कार्ड को प्रिंट करा कर रख लेना है और फिर सरकार की और से जितनी भी सरकारी योजना आएगी वो सभी इस कार्ड पर आपको मिल जाएगी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको बताया है की मध्य प्रदेश shram कार्ड apply कैसे करते है और इस shram कार्ड को download कैसे करना है वो सब जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में दी है आशा करता हु अब आप,  shram कार्ड को कैसे apply करते है यह जान गए होगे अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो आप यह जानकारी आपने दोस्तों को भी बता सकते है यह हमारी पोस्ट उनको शेयर कर सकते है तो ये ही था इस पोस्ट में मिलते है नेक्स्ट पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

धन्यवाद 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button