पैन कार्ड/ आधार कार्ड

E-PAN Card: पैन कार्ड खो जाने पर 5 मिनट में करे डाउनलोड

परिचय:-

 E -PAN Card:नमस्कार दोस्तों आज हम अपको बताएगा की अगर आपका पैन कार्ड गुम  हो जाता है तो आप अपने पैन कार्ड को बहुत ही आसानी से दोबारा डाउनलोड कर सकते है आपका पैन कार्ड भी गुम हो गया है तो ऐसी स्थिति में परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आप घर बैठे इलेक्ट्रॉनिक पैन को इनकम टैक्स की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. दोस्तों आए जानते है अपने गुम हुए पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड करना है.

PAN Card  को कैसे Download करे :

पैन कार्ड आजकल के समय में बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है. पैन कार्ड का पूरा नाम  परमानेंट अकाउंट नंबर है और का इस्तेमाल कई जगहों पर होता है जैसे इनकम टैक्स रिटर्न  जमा करने के लिए, बैंक में खाता खोलने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है , और प्रॉपर्टी खरीदने आदि के लिए पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में पैन कार्ड कहीं गुम या खो जाता है तो हमारे फाइनेंशियल सेक्टर से जुड़े सभी काम रुक जाते हैं.

E-PAN Card: पैन कार्ड खो जाने पर 5 मिनट में करे डाउनलोड

दोस्तों अगर आपका भी पैन कार्ड गुम हो गया है तो अपको परेशान होने की कोई भी  जरूरत नहीं हैं. आप अपने पैन कार्ड को घर बैठे ही  निकल सकते है,अपने पैन कार्ड को डाउनलोड करने में अपको  केवल 10 मिनट का समय लगेगा. तो चलिए हम आपको पैन कार्ड गुम हो जाने की स्थिति में  डाउनलोड (e-PAN Card Download) करने के प्रोसेस के बारे में बताते है-

Pan Card ko download krne ka tareeka:-

1- अपने ई-पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट www.onlineservices.nsdl.com को ओपन करना है .

2- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमे आपको ई-पैन कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है .

3- अब आपसे पैन का नंबर फिल करने को कहा जाएगा अपको अपने पैन कार्ड का नंबर भरना होगा.

4- अब आपको अपना आधार नंबर भरना है.

5- फिर डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी .

यह भी पढ़े ……

देश का हर बच्चा बनेगा शिक्षित इन बच्चो को मिलेगा फ्री मे एड्मिशन तुरंत करे अप्लाई : Chirag Yojana 2022

6- इसके बाद Terms and Conditions  पर क्लिक करना होगा .

7- अब अपको अपना  Registered Mobile Number फिल करने है .

8- अब आपके Registered Mobile Number पर OTP आएगा उस OTP को अपको वह भर देना है .

9- इसके बाद Confirmation ऑप्शन पर क्लिक करें.

10- इसके बाद आप ई-पैन डाउनलोड कर सकते है .

11- ई-पैन कार्ड का PDF डाउनलोड करने के लिए आप डेट ऑफ बर्थ का पासवर्ड डालें. आपका ई-पैन डाउनलोड हो जाएगा.

दोस्तों आशा करता हु जेसा हमने अपको बताया है अगर अपने उन सभी बातो को फॉलो किया है तो अपने अपना पेन कार्ड डाउनलोड कर लिया होगा तो रोज कुछ नया जाने के लिए आते रहना हमारी वेबसाइट पर like एंड comment जरुर करे .

धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button