PM मोदी योजनाकेंद्र सरकार स्कीम

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022 : खरीफ की फसलों का करा ले बीमा कम बारिश की वजह से हो सकता है नुकसान ?

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022 नमस्कार दोस्तो एक बार फिर से बहुत बहुत स्वागत है, आपका हमारी आज की नयी पोस्ट Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022 जिसमे आप जानेंगे की किस प्रकार से आप अपनी  खरीफ फसल का बीमा करवा के अपनी आय को दोगुना कर सकते हो, ओर बचा सकते हो अपनी फसल को किसी भी प्राकार्तिक आपदा से , Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022 सभी किसानो के लिए बहुत ही लाभदायक योजना है। भारत सरकर की इस योजना से लाखो किसानो को लाभ पहुचा है ।

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana क्या है :

जैसा की आप सबको पता है भारत एक कृषि प्रधान देश है हमारे देश मे ग्रामीण आबादी का अधिकतम भाग कृषि पर आश्रित है । ऐसे मे अगर किसी प्राकार्तिक आपदा या किसी अन्य वजह से किसान की फसल बरबाद हो जाती है या नष्ट हो जाती है तो उस किसान के ऊपर क्या बीतती होगी । इसीलिए देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी  2016 को pradhan mantri fasal bima yojana की शुरुवात की थी । इस योजना के तहत अगर किसी किसान की फसल बरबाद या नष्ट हो जाती है ओर उसने अपनी फसल का बीमा कराया हुआ तो उसका जो भी नुकसान  हुआ है उसकी भरपाई सरकार के द्वारा या इस योजना के द्वारा की जा सके ।

pradhan mantri fasal bima yojana के लाभ :

1- pradhan mantri fasal bima yojana के अंतर्गत देश भर मे किसानो की फसलों को होने वाले नुकसान का बीमा दिया जाएगा ।

2- यदि किसी प्रकार्तिक आपदा के कारण किसी किसान की फसल नष्ट हुई है , तो उन्हे इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा ।

3- किसान की फसल यदि किसी मानव के कारण नष्ट हुई है तो उन्हे इस योजना का कोई लाभ प्राप्त नही होगा ।

4- योजना के अंतर्गत किसानो को खरीफ फसल 2% के लिए रबी की फसल 1.5% का भुगतान करते है ।

यह भी देखे—

How To Check E Shram Card Payment Status Online: फिर से आ गयी है, ई श्रम कार्ड की 1000 रु. की राशि

bima yojana के लिए पात्रता :

1- इस योजना के लिए देश के सभी किसान आवेदन कर सकते है ।

2- योजना के अनुसार आप अपनी जमीन पर बोई हुई फसल का बीमा ले सकते है ।

3- आप किसी की उधार ली हुई जमीन पर बोई हुई फसल का भी बीमा ले सकते है ।

4- देश के वो किसान जो पहले से किसी बीमा योजना का लाभ ले रहे है वो इस योजना का लाभ नही सकते है ।

जरूरी दस्तावेज़ :

1- किसान का आधार कार्ड

2- राशन कार्ड

3- बैंक पासबूक

4- किसान का स्थायी प्रमाण पत्र

5- अगर आपकी फसल किसी दूसरे की जमीन जिसे आपने किराए पर लिया है उसमे है तो मालिक के साथ इकरार नामे की जरूरत होती है

6- खेत का खाता/ खसरा नंबर (जमीन की नकल )

7- किसान का फोटो

8- फसल बोने की तारीख

यह भी जाने —

Cashless Chikitsa Yojana 2022 : योगी सरकार करेगी सरकारी कर्मचारियो का कैशलेस इलाज :

आवेदन करने की तिथिया :

1- खरीफ की फसल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है ।

2- रबी की फसल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है ।

pradhan mantri fasal bima yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन :

1- योजना के फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा ।

वैबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे

2-फसल बीमा योजना आवेदन क लिए सबसे पहले वैबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा ।

3- अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले रजिस्टर पर क्लिक करे ।

4- अब आपसे यहा कुछ जरूरी जानकारी पूछी जाएगी अपनी जानकारी दर्ज करे ओर सबमिट के बटन ओर क्लिक करे।

5- अब आपका अकाउंट बन गया है।

6- अकाउंट बनने के बाद आप अपने अकाउंट मे लोग इन करे, अब आपको यहा फसल बीमा के किए फॉर्म भरना होगा ।

7- फसल बीमा फॉर्म मे सारी जानकारी सही सही भरे ओर सबमिट कर दे।

8- सबमिट करने के बाद आपको सक्सेसफुल का मैसेज मिल जाएगा ।

pradhan mantri fasal bima yojana
pradhan mantri fasal bima yojana

pradhan mantri fasal bima yojana के लिए offline आवेदन :

1- आप सबसे पहले अपनी नजदीकी बीमा कंपनी मे जाए ।

2- कृषि विभाग से फसल बीमा का आवेदन फॉर्म ले ।

3- इसके बाद आवेदन फॉर्म मे पूछी सारी जरूरी जानकारी जैसे- आपका नाम, मोबाइल नंबर , ईमेल आइडी , इत्यादि भरे ।

4- अब आपको सारे जरूरी दस्तावेजो की फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ लगा ले।

5- इसके बाद आप आवेदन पत्र को कृषि विभाग मे जमा करा दे ।

6- अब आपको प्रीमियम की राशि जमा करनी होगी ।

7- आप अपना रेफेरेंश नंबर अवश्य ले ले , इस नंबर की मदद से आप अपने आवेदन के स्टेटस का पता कर सकते है ।

फसल खराब होने पर योजना का लाभ कैसे ले :

1- सबसे पहले आप बीमा कंपनी जहां से आपने बीमा कराया है उनके पास जाए ।

2- आप केवल 72 घंटो के अंदर ही अपनी फसल मे हुए नुकसान की जानकारी अपनी बीमा कंपनी को दे दे ।

3- आप अपनी फसल के नुकसान की तारीख व फसल के साथ एक फोटो भी लेकर जाए ।

4- किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप 18001801551 पर कॉल कर सकते है ।

 

हमारी पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद , आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई होगी हम इसी प्रकार आपके लिए नयी नयी जानकारी वाली पोस्ट लाते रहेंगे तो वैबसाइट पर आना न भूले ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button