देश का हर बच्चा बनेगा शिक्षित इन बच्चो को मिलेगा फ्री मे एड्मिशन तुरंत करे अप्लाई : Chirag Yojana 2022
परिचय :
Table of Contents
नमस्कार दोस्तो । तो कैसे है आप सब आशा करते है आप सब ठीक होंगे .. तो आज हम आपके लिए लेकर आए है देश का हर बच्चा बनेगा शिक्षित इन बच्चो को मिलेगा फ्री मे एड्मिशन तुरंत करे अप्लाई : Chirag Yojana 2022 जिसमे आज हम आपको बताने वाले है की किस प्रकार देश का हर बच्चा शिक्षित होगा तो आइये शुरू करते है आज की पोस्ट देश का हर बच्चा बनेगा शिक्षित इन बच्चो को मिलेगा फ्री मे एड्मिशन तुरंत करे अप्लाई :Chirag Yojana 2022 . देश हर गरीब माता पिता को मिलेगा मोका अपने बच्चो को एक बहतर स्कूल मे पढ़ाने का ओर अच्छी शिक्षा देने का Chirag Yojana 2022 बहुत ही लाभदायक योजना है जिसमे आप अपने बच्चो को बहुत ही आसानी से अच्छे स्कूल मे एड्मिशन दिला सकते है ।
Chirag Yojana Haryana क्या है :
Chirag Yojana के अनुसार प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने के लिए केवल बहुत गरीब पृष्ठभूमि के छात्रों को वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस योजना के तहत सरकार ऐसे गरीब छात्रों की ओर से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएगी और इस तरह सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में फ्री में पढ़ने का मौका मिलेगा.
परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है। वे चिराग योजना का लाभ पाने के पात्र हैं। योजना के तहत प्रारंभिक चरण में, सरकार ने योजना के तहत लगभग 25,000 छात्रों को कवर करने की योजना बनाई है, जो कक्षा 2 से कक्षा 12 वीं तक के होंगे।
इस चिराग योजना को शुरू करने के लिए सरकार ने नियम 134ए को खत्म कर दिया है। सरकार का इरादा कम आय वाले बच्चों को भी निजी स्कूलों में मुफ्त में पढ़ने की अनुमति देना है। सरकार पहले ही हरियाणा में निजी स्कूलों के साथ काम कर चुकी है और कई निजी स्कूलों ने पहले ही योजना के तहत नए प्रवेशों को स्वीकार करने के लिए अपनी सहमति दे दी है। मंत्रालय के अनुसार उनका कहना है कि उन्होंने निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का संकल्प लिया था और उन्होंने इस योजना को शुरू कर अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया.
योजना के अनुसार कितने छात्र ले सकेंगे प्रवेश :
जैसा कि हम सभी जानते हैं, हरियाणा सरकार योजना अनुसार में सभी विद्यार्थियों का नामांकन नहीं कर सकती है; इसलिए, उन्होंने कुछ मानदंड स्थापित किए हैं। सरकार ने प्रणाली के हिस्से के रूप में प्रत्येक वर्ग के लिए संख्याओं का एक सेट निर्धारित किया है
चिराग योजना में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की अधिकतम संख्या 25,000 है।कक्षा दो के लिए केवल 2370 छात्रों के लिए यह निर्धारित किया गया है।तीसरी कक्षा के लिए यह 2411 है।चौथी कक्षा के लिए 2443 दाखिले तय हैं।कक्षा 5वीं के लिए यह 2384 है।छठी कक्षा के लिए, यह 2413 है।कक्षा 7वीं के लिए यह 2400 है।कक्षा 8वीं के लिए, यह 2383 है।कक्षा 9वीं के लिए, यह 2211 है।10वीं कक्षा के लिए, यह 2174 है।11वीं कक्षा के लिए, यह 1858 है।12वीं कक्षा के लिए, यह 1940 है
Chirag Yojana के लिए पात्रता :
इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रो को इन शर्तो का पालन करना होगा ।
1- छात्र हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए ।
2- छात्र के परिवार की वार्षिक आय 1,80000 से कम होनी चाहिए ।
3-केवल अकादमिक रूप से उत्कृष्ट और प्रत्येक अनुभाग में लगातार उत्तीर्ण होने वाले छात्र ही हरियाणा चिराग योजना के लाभों के लिए पात्र होंगे।
4- हरियाणा के छात्र कक्षा 2 से लेकर कक्षा 12 तक के निजी स्कूल मे पढ़ने की अनुमति दी जाएगी ।
यह भी पढे —
Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana : दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की जानकारी :
जरूरी दस्तावेज़ :
1- सरकारी स्कूल से निकालकर किसी प्राइवेट स्कूल मे जाने के लिए 1 सर्टिफिकेट की जरूरत होती है ।
2- छात्र का फोटो पहचान पत्र या आधार कार्ड
3- पिता का आय प्रमाण पत्र
4- परिवार प्रमाण पत्र
5- स्थायी प्रमाण पत्र
6- पासपोर्ट साइज़ फोटो
7- मोबाइल नंबर
कैसे करे ऑफलाइन आवेदन :
1- छात्र को अपने ब्लॉक के प्राइवेट स्कूल मे आवेदन करना होगा ।
2- स्कूल से छात्र को आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा ।
3- आवेदन पत्र मे दी गयी सारी जरूरी जानकारी को ध्यान से भरे ।
4- जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी दस्तावेज़ लगा ले ।
5-अब इस आवेदन पत्र को वह जमा कर दे जहां से ये लिया था ।
6- अब स्टाफ के द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी ।
7- इसके बाद आपको स्कूल मे प्रवेश मिल जाएगा ।
कैसे करे ऑनलाइन आवेदन :
1- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
वेब साइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
2-इसके बाद आप चिराग योजना पे क्लिक करे ।
3- अब आपके सामने आवेदन करने के लिए एक pdf फॉर्म खुल जाएगा ।
4- अब आपको इस फॉर्म को डाउनलोड करना होगा । अब इसका प्रिंट निकाल ले ।
5- इस फॉर्म मे दी गयी सारी जानकारी को सावधानी से भरे ।
6- अब जरूरी दस्तावेजो की फोटो कॉपी को आवेदन पत्र के साथ लगा ले ।
7- अब आप इस आवेदन पत्र को संबंम्धित कार्यालय मे जमा करा दे ।
आशा करते है की आपको हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी, ऐसी ही जानकारी वाली पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वैबसाइट पर आना न भूले ।